Happy Kanya Puja 2025: कन्या पूजन पर अपने दोस्तों-परिवार को भेजें मां दुर्गा के आशीर्वाद से भरे संदेश

kanya pujan wishes
Happy Kanya Puja 2025: मान्यता है कि छोटी कन्याओं में मां दुर्गा का ही स्वरूप विराजमान होता है. इसी कारण इस दिन उन्हें घर और मंदिरों में आमंत्रित कर भोजन कराया जाता है, उपहार दिए जाते हैं और उनका आशीर्वाद लिया जाता है.
Happy Kanya Puja 2025: कन्या पूजन या कंजक पूजन के बिना नवरात्रि का उत्सव अधूरा माना जाता है. यह पूजन नवरात्रि के अष्टमी या नवमी तिथि पर किया जाता है. मान्यता है कि छोटी कन्याओं में मां दुर्गा का ही स्वरूप विराजमान होता है. इसी कारण इस दिन उन्हें घर और मंदिरों में आमंत्रित कर भोजन कराया जाता है, उपहार दिए जाते हैं और उनका आशीर्वाद लिया जाता है. उत्तर भारत में अष्टमी और नवमी को नवरात्रि के समापन का प्रतीक माना जाता है. इस वर्ष कन्या पूजन 1 अक्टूबर (नवमी) को मनाया जाएगा. इस खास अवसर पर आप अपने प्रियजनों को शुभकामनाएँ और आकर्षक इंस्टाग्राम कैप्शन भेज सकते हैं.
कन्या पूजन पर भेजे ये संदेश
कन्या है मां दुर्गा का रूप,
पूजन से मिटे जीवन का हर दुख-संताप.
अष्टमी-नवमी का ये पावन पर्व,
लाए खुशियाँ और सुख का आलाप.

नन्ही कन्याओं के चरणों में बसा है ईश्वर,
उनका पूजन करता है हर भक्त निष्कंल्क.
कन्या पूजन लाए घर में खुशहाली,
मां दुर्गा करें आपकी हर मनोकामना पूरी.

नवमी का शुभ अवसर आए,
मां दुर्गा का आशीर्वाद जीवन में समाए.
कन्या पूजन से मिटे सारे विघ्न-बाधा,
आपका हर दिन मंगलमय हो जाए.

नवरात्रि का पर्व है सबसे न्यारा,
कन्या पूजन से होता हर सपना साकार.
मां अन्नपूर्णा का मिले सबको आशीष,
खुशियों से भर जाए जीवन का द्वार.

कन्या पूजन का है पावन त्योहार,
नन्हे चरणों में छिपा है संसार.
मां दुर्गा करें हर इच्छा पूरी,
सदा आपके संग रहे उनका प्यार.

यह भी पढ़ें: Kanya Pujan Special Gifts: कन्या पूजन पर छोटी कन्याओं को इन खास उपहारों से करें प्रसन्न, जीवन में आएगी खुशहाली
यह भी पढ़ें: Durga Puja Special Bhog Khichuri: भोग खिचुरी के बिना अधूरा है दुर्गा पूजा का त्यौहार, आज ही घर पर बनाएं ये खास प्रसाद
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




