Happy Children’s Day 2025 Wishes, Quotes, Images: बाल दिवस के मौके पर हर बच्चा बहुत ज्यादा खुश होता है. इस दिन लोग अलग-अलग तरीके से इसे मनाते हैं. कुछ लोग बच्चों को सप्राइज देते हैं तो कुछ लोग बच्चों के लिए तरह-तरह के पकवान बनाते हैं. बाल दिवस हमें याद दिलाता है कि हर बच्चे को प्यार, सुरक्षा और सपने देखने की आज़ादी मिलनी चाहिए. इस खास दिन पर हम सभी को यह वादा करना चाहिए कि हम बच्चों के लिए एक ऐसी दुनिया बनाएंगे जहां वे खुशी से सीख सकें, बढ़ सकें और अपनी मंज़िल तक पहुंच सकें. 2025 में बाल दिवस के मौके पर आइए कुछ प्यारे संदेशों, शुभकामनाओं को भेजें जिनसे बच्चे बाल दिवस को अच्छे से मना सके.
Happy Children’s Day Wishes In Hindi
छोटे-छोटे सपने हों बड़े,
कदम बढ़ें आसमान छूने को,
हर दिन हो तुम्हारा खास,
हैप्पी चिल्ड्रन्स डे प्यारे बच्चों को।
नन्हे कदमों से बढ़ो आगे,
दुनिया तुम्हारी है प्यारे,
हर खुशी मिले तुम्हें जीवन में,
बाल दिवस मुबारक सारे!

बच्चों के हंसी से रौशन जहां,
उनके सपनों से सजता आसमान,
खुश रहो प्यारे नन्हे सितारों,
हैप्पी चिल्ड्रन्स डे मेरे जान!
नन्हे हाथों में हो दुनिया सारी,
मुस्कान तुम्हारी हो सबसे प्यारी,
बढ़ो आगे अपने सपनों की ओर,
बाल दिवस की शुभकामनाएं भारी!

बचपन की मस्ती कभी न खोना,
सपनों को सच्चा हमेशा रखना,
खुश रहो तुम सदा ऐसे ही,
बाल दिवस मुबारक हो जी!
खेलो, कूदो, हंसो, गाओ,
हर दिन मस्ती में बिताओ,
खुशियों से भरा रहे बचपन,
चिल्ड्रन्स डे मनाओ!

चमको ऐसे जैसे तारे आसमान में,
मुस्कुराओ जैसे फूल बाग़ में,
दुनिया को अपनी रौशनी दो,
हैप्पी चिल्ड्रन्स डे प्यारे बच्चों!
बच्चों की हंसी है भगवान की वाणी,
इसमें छिपी है सच्ची कहानी,
खुश रहो तुम सदा निराली,
बाल दिवस की शुभकामना प्यारी!

बचपन की मासूमियत मत खोना,
अपने सपनों से नाता जोड़े रखना,
खुश रहो तुम सदा यूं ही,
हैप्पी चिल्ड्रन्स डे प्यारे बच्चा!
बाल दिवस है खुशियों का त्योहार,
बच्चों के चेहरे पर मुस्कान अपार,
रहो सदा तुम हंसते गाते,
खुशियां ही खुशियां मनाते!

हर बच्चे की मुस्कान में भगवान का रूप बसता है,
बाल दिवस पर उन मासूम चेहरों को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद!
बच्चों की दुनिया में ना हो कोई डर,
हर बच्चा मुस्कुराए यही है बाल दिवस का असर
बचपन वो खज़ाना है जो उम्र के साथ नहीं मिटता,
बाल दिवस की शुभकामनाएं दिल से दिल तक!
यह भी पढ़ें: Children’s Day Special Breakfast: बाल दिवस की सुबह को बनाएं खास, इन टेस्टी और हेल्दी ब्रेकफास्ट रेसिपीज के साथ

