Happy Chhoti Diwali Wishes In Hindi: दीपावली का त्योहार आते ही हर तरफ खुशियों और रोशनी का माहौल छा जाता है. घरों में सजावट, दीयों की रौनक और मिठाइयों की खुशबू हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ले आती है. इसी बीच आज पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से छोटी दिवाली मनाई जा रही है. हर साल नरक चतुर्दशी के दिन छोटी दीपावली का पर्व मनाया जाता है. मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान श्री कृष्णा ने नरकासुर का वध कर धरती को भय और अंधकार से मुक्त किया था. ऐसे में छोटी दिवाली के खास मौके पर आप अपने परिवार, दोस्तों और प्रियजनों को खास संदेश भेजकर दिवाली की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

आपका जीवन दीपों की तरह जगमगाए और खुशियों से भरा रहे
छोटी दीपावली की मंगलकामनाएं!
Happy Choti Diwali Wishes In Hindi
- दीपों की चमक से महके हर द्वार, छोटी दिवाली लाए खुशियों की बहार
शुभ छोटी दीपावली!
- दीयों की रौशनी से सजे आपका आंगन, आए जीवन में प्यार और अपनापन
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

- दीपों की रोशनी से दूर हो अंधकार, हर दिन बने खुशियों का त्योहार
छोटी दीपावली की शुभकामनाएं!

- दीपों के इस त्योहार पर आपके जीवन में खुशियों की बरसात हो और हर दिन उत्सव जैसा बने!
शुभ छोटी दीपावली!
- दीपों की चमक से बढ़े प्यार का उजाला, हर मन में जले खुशियों का दीप निराला,
रोशनी का यह त्योहार आपके जीवन में सफलता, आनंद और प्रेम का उजाला लाए.
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं.
- छोटी दिवाली का ये त्योहार लाए ढेरों खुशियां,
आपके जीवन में हर दिन दिवाली जैसा उजाला हो
यह त्योहार आपके जीवन में सफलता, आनंद और प्रेम का उजाला लाए.

- इस छोटी दिवाली पर आपके घर में सुख, शांति और समृद्धि का दीप जलता रहे,
आपका जीवन दीपों की तरह जगमगाए और आपके घर में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो
शुभ छोटी दीपावली 2025.
- दीपों की रौशनी से जगमगाए संसार,छोटी दिवाली पर मिले खुशियों की बहार
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं!
- दीपों की रोशनी से जगमगाए आपका आंगन, जीवन में हो अनगिनत खुशियों की बरसात
छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
- छोटी दिवाली का ये प्यारा त्योहार,आपके जीवन में लाए अपार प्यार
दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: Diwali Special Recipes For Guest: दिवाली के खास मौके पर मेहमानों को खुश करने के लिए बनाएं ये स्पेशल रेसिपी

