14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Happy Chhoti Diwali Wishes: दीपों की रोशनी से जगमगाए आपका संसार, छोटी दिवाली के शुभ मौके पर अपनों को दें ये प्यार भरी शुभकामनाएं 

Happy Chhoti Diwali Wishes In Hindi: छोटी दीपावली के खास मौके पर अपने दोस्तों और परिवार को भेजें प्यार भरी शुभकामनाएं और कोट्स. यहां पढ़ें सबसे सुंदर छोटी दिवाली विशेस जो आपके रिश्तों में खुशियों की रौशनी भर देंगी.

Happy Chhoti Diwali Wishes In Hindi: दीपावली का त्योहार आते ही हर तरफ खुशियों और रोशनी का माहौल छा जाता है. घरों में सजावट, दीयों की रौनक और मिठाइयों की खुशबू हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ले आती है. इसी बीच आज पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से छोटी दिवाली मनाई जा रही है. हर साल नरक चतुर्दशी के दिन छोटी दीपावली का पर्व मनाया जाता है. मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान श्री कृष्णा ने नरकासुर का वध कर धरती को भय और अंधकार से मुक्त किया था. ऐसे में छोटी दिवाली के खास मौके पर आप अपने परिवार, दोस्तों और प्रियजनों को खास संदेश भेजकर दिवाली की शुभकामनाएं दे सकते हैं. 

Happy Chhoti Diwali Wishes
Happy chhoti diwali wishes, ai image

आपका जीवन दीपों की तरह जगमगाए और खुशियों से भरा रहे

छोटी दीपावली की मंगलकामनाएं!

Happy Choti Diwali Wishes In Hindi

  • दीपों की चमक से महके हर द्वार, छोटी दिवाली लाए खुशियों की बहार

शुभ छोटी दीपावली! 

  • दीयों की रौशनी से सजे आपका आंगन, आए जीवन में प्यार और अपनापन

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Chhoti Diwali Wishes
Happy chhoti diwali wishes
  • दीपों की रोशनी से दूर हो अंधकार, हर दिन बने खुशियों का त्योहार

छोटी दीपावली की शुभकामनाएं!

Happy Chhoti Diwali Wishes 1
Happy chhoti diwali wishes
  • दीपों के इस त्योहार पर आपके जीवन में खुशियों की बरसात हो और हर दिन उत्सव जैसा बने!

शुभ छोटी दीपावली!

  • दीपों की चमक से बढ़े प्यार का उजाला, हर मन में जले खुशियों का दीप निराला,

रोशनी का यह त्योहार आपके जीवन में सफलता, आनंद और प्रेम का उजाला लाए.

छोटी दिवाली की शुभकामनाएं.

  • छोटी दिवाली का ये त्योहार लाए ढेरों खुशियां,

आपके जीवन में हर दिन दिवाली जैसा उजाला हो

यह त्योहार आपके जीवन में सफलता, आनंद और प्रेम का उजाला लाए.

Happy Chhoti Diwali Wishes 2
Happy chhoti diwali wishes: दीपों की रोशनी से जगमगाए आपका संसार, छोटी दिवाली के शुभ मौके पर अपनों को दें ये प्यार भरी शुभकामनाएं  6
  • इस छोटी दिवाली पर आपके घर में सुख, शांति और समृद्धि का दीप जलता रहे,

आपका जीवन दीपों की तरह जगमगाए और आपके घर में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो

शुभ छोटी दीपावली 2025.

  • दीपों की रौशनी से जगमगाए संसार,छोटी दिवाली पर मिले खुशियों की बहार

छोटी दिवाली की शुभकामनाएं!

  • दीपों की रोशनी से जगमगाए आपका आंगन, जीवन में हो अनगिनत खुशियों की बरसात 

छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

  • छोटी दिवाली का ये प्यारा त्योहार,आपके जीवन में लाए अपार प्यार 

दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं 

यह भी पढ़ें: Diwali Special Murukku Recipe: बच्चों और मेहमानों को करें इंप्रेस, दिवाली में घर पर बनाएं बाजार जैसे करारे और स्वादिष्ट मूरूक्कू, यहां देखें आसान रेसिपी

यह भी पढ़ें: Low Calorie Sweets And Snacks For Diwali: दिवाली के खास मौके पर ट्राई करें ये लो कैलोरी स्वीट्स और स्नैक्स, स्वाद और सेहत का है परफेक्ट कॉम्बो

यह भी पढ़ें: Diwali Special Recipes For Guest: दिवाली के खास मौके पर मेहमानों को खुश करने के लिए बनाएं ये स्पेशल रेसिपी

Sakshi Badal
Sakshi Badal
नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel