25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hair Care: क्या शैम्पू के बाद कंडीशनर जरूरी? यहां जानें पूरा सच

Hair Care Tips: अगर आपके दिमाग में भी यह सवाल आता है कि क्या आपको शैम्पू के बाद कंडीशनर करने की जरुरत है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है.

Hair Care Tips: शैम्पू के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करना हमारे डेली हेयर केयर रूटीन का एक काफी अहम हिस्सा बनकर सामने आया है. बताया जाता है अगर आप शैम्पू के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं तो इसका आपके ओवरऑल हेयर हेल्थ पर काफी पॉजिटिव असर पड़ता है. ऐसा करना हमारे हेयर हेल्थ को सही रखने में काफी अहम भूमिका निभाता है. शैम्पू के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल हमारे बालों को मैनेजेबल बनाने के साथ ही उसे शाइनी और खूबसूरत भी बनाता है. शैम्पू हमारे स्कैल्प से धूल, एक्स्ट्रा ऑइल और ग्रीस को हटाता है जबकि, कंडीशनर हमारी मदद मॉइस्चर को बालों में दोबारा लाने में मदद करता है. आज हम आपको कुछ ऐसे पॉइंट्स बताने वाले हैं जिससे यह पता चल जाएगा कि आखिर शैम्पू के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करना हमारे लिए क्यों जरूरी हो जाता है.

मॉइस्चर को करता है रिस्टोर

शैम्पू का इस्तेमाल करने से बालों का नेचुरल ऑइल खत्म हो सकता है, जिससे वे रूखे, भंगुर हो जाते हैं और टूटने लगते हैं. लेकिन, जब आप कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं तो वह बालों के शाफ्ट को हाइड्रेट करके और मॉइस्चर को सील करके मॉइस्चर बैलेंस को रिस्टोर करने में मदद करता है. ऐसा होने की वजह से बाल सॉफ्ट, स्मूद और अधिक मैनेजेबल बन जाता है.

उलझे बालों को सुलझाता है

कंडीशनर में एमोलिएंट्स और सिलिकोन जैसे इंग्रीडिएंट्स होते हैं जो बालों को सुलझाने और फ्रिक्शन को कम करने में मदद करते हैं, जिससे बालों के टूटने और दोमुंहे होने का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है. इसके अलावा, कंडीशनर बालों के क्यूटिकल्स को स्मूद करता है, मॉइस्चर की कमी को रोकता है और अधिक स्मूद, अधिक शाइनी लुक के लिए बालों का झड़ना कम करता है.

Balanced Life Tips: लाइफ को बैलेंस करने के लिए जरूरी हैं ये टिप्स, आप भी जानें

: Hair Care: क्या शैम्पू के बाद कंडीशनर जरूरी? यहां जानें पूरा सच

पर्यावरण की वजह से हुए डैमेज से बचाता है

कंडीशनर बालों के रूट्स के चारों ओर एक प्रोटेक्टिव बैरियर बनाता है, जो इसे यूवी रेज, पॉल्यूशन और हीट स्टाइलिंग जैसे एनवायर्नमेंटल स्ट्रेस से बचाता है. यह प्रोटेक्टिव बैरियर डैमेज को कम करने और समय से पहले पकने से रोकने में मदद करती है. ऐसा होने की वजह से आपके बाल ज्यादा हेल्दी और जीवंत दिखते हैं.

बालों की बनावट में सुधार करता है

कंडीशनर के रेगुलर इस्तेमाल से आपके बालों की ओवरऑल टेक्सचर और इलास्टिसिटी में सुधार हो सकता है, जिससे यह डैमेज और ब्रेकेज के प्रति अधिक लचीला हो जाता है. बालों की जड़ों को मजबूत करके और प्रोटीन के लॉस को कम करके, कंडीशनर सुस्त, डैमेज्ड बालों में विटालिटी और शाइन रिस्टोर करने में मदद करता है.

Exam Preparation Tips: बोर्ड एग्जाम दे रहे स्टूडेंट्स के लिए स्ट्रेस मैनेजमेंट टिप्स

: Hair Care: क्या शैम्पू के बाद कंडीशनर जरूरी? यहां जानें पूरा सच

स्कैल्प हेल्थ को बनाता है बेहतर

शैम्पू का काम स्कैल्प को क्लीन करना होता है और यह इसी लिए ही जाना भी जाता है. कंडीशनर का इस्तेमाल स्कैल्प में होने वाले जलन को शांत करके, ड्राईनेस से राहत देकर और हेल्दी पीएच बैलेंस को बूस्ट कर स्कैल्प को कई तरह के फायदे पहुंचा सकता है. स्कैल्प की कंडीशनिंग करने से इसकी नेचुरल मॉइस्चर लेवल को बनाए रखने में मदद मिलती है, जिससे इचिंग, फ़्लेकिनेस और इरिटेशन कम हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें