14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ghevar Recipe: सावन में इस अंदाज में बनाएं राजस्थानी घेवर, हाथ चाटते रह जाएंगे रिश्तेदार

Sawan Special Recipe Ghevar: सावन के मौसम में घर पर बनाएं शाही अंदाज में राजस्थानी घेवर. जानें आसान और जुगाड़ू तरीका जिससे यह पारंपरिक मिठाई दुकान जैसा स्वाद देगी और सावन की मिठास को दोगुना कर देगी.

Sawan Special Recipe Ghevar: सावन में बरसात की रिमझिम बूंदें और हरियाली मन को मोह लेता है. इस मौसम में तरह तरह के पकवान बनते हैं जिसकी खुशबू और स्वाद हमारे दिल में बैठ जाती है. ऐसे ही एक पारंपरिक मिठाई है जो हर किसी के दिल को जीत लेती है, जिसे हम राजस्थानी घेवर के नाम से जानते हैं. घेवर सिर्फ एक मिठाई नहीं है, यह सावन की रौनक का हिस्सा है. लेकिन घेवर को ज्यादातर लोग मिठाई की दुकानों से खरीद कर लाते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इसे घर पर बनाना मुश्किल है. अगर आप भी उनमें से एक हैं तो हम आपको इसे बनाने की पूरी विधि बताएंगे, जिसे जानकार आपको लगेगा कि ये बातें मुझे पहले क्यों नहीं पता था. आइए जानते हैं कैसे आप इस शाही मिठाई को बड़े ही आसान और जुगाड़ू तरीके से घर पर तैयार कर सकते हैं, और अपने परिवार के साथ सावन का स्वाद और भी मीठा बना सकते हैं.

घेवर बनाने के लिए जरूरी सामग्री

मैदा – 1 कप
सूजी – 1/4 कप
दही – 1/2 कप
घी (कड़ा हुआ) – 1/4 कप
बेकिंग पाउडर – 1/4 टीस्पून
पानी (ठंडा) – 1/2 कप (या आवश्यकता अनुसार)
इलायची पाउडर – 1/4 टीस्पून
केसर – 1/4 टीस्पून (वैकल्पिक, लेकिन खुशबू बढ़ाएगा)
तलने के लिए घी

सजावट के लिए: पिस्ता, बादाम, काजू, गुलाब जल, शहद या चाशनी

Also Read: Ayurvedic Remedies for Gas and Indigestion: गैस और अपच से हैं परेशान? ये 4 आयुर्वेदिक टिप्स देंगे तुरंत राहत

घेवर बनाने की आसान विधि!

बैटर तैयार करें

मिक्सी जार में 4-5 आइस क्यूब्स डालें और उस पर गर्म घी डालें. इसके बाद इसे अच्छी तरह ब्लेंड करें ताकि घी अलग हो जाए और पानी नीचे जमा हो जाए. इस पानी को निकालें. अब इसमें मैदा, सूजी, बेकिंग पाउडर, दही और ठंडा पानी डालकर फेंटें.

फ्लेवर डालें

अब इस बैटर में इलायची पाउडर और अगर चाहें तो केसर मिलाएं. इसके बाद इसे करीब 20-30 मिनट के लिए ढककर छोड़ दें ताकि बैटर सेट हो जाए.

घेवर का शेप बनाएं

बैटर को एक प्लास्टिक बोतल (जिसका ढक्कन छेद किया गया हो) में भरें. कढ़ाई में घी गर्म करें. अब धीरे-धीरे बोतल से घी में बैटर डालें ताकि घेवर की जालीदार परतें बनें. इसे बनाने के लिए गैस को धीमी आंच पर रखें और घेवर को सुनहरा होने तक तलें.

सजावट के लिए पिस्ता-बादाम और रबड़ी भी डाल सकते हैं

घेवर को कढ़ाई से निकालें और अतिरिक्त घी को टिश्यू पर सोखने दें. उस पर गुलाब जल छिड़कर चाशनी में डालें. आप चाहे तो आप इसमें ऊपर से पिस्ता-बादाम डालकर सजा लें. घेवर को शाही बनाने के लिए आप इसमें रबड़ी भी डाल सकते हैं. लीजिए अब आपका तैयार है गरमा गरम घेवर.

Also Read: Potato Onion Roll Recipe: बारिश के मौसम में बनाएं मसालेदार और कुरकुरे आलू-प्याज रोल, चाय के साथ परफेक्ट स्नैक

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel