Ganesh Chaturthi Rangoli Design: गणेश चतुर्थी का त्योहार हर भक्त के लिए बेहद खास होता है. इस बार यह पावन पर्व 27 अगस्त 2025 से 6 सितंबर 2025 तक पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा. बप्पा के आगमन पर घर हो या पंडाल, हर जगह सजावट की जाती है, लेकिन रंगोली के बिना यह सजावट अधूरी लगती है. ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं कुछ लेटेस्ट और आसान रंगोली डिज़ाइन आइडियाज, जिन्हें आप अपने दरवाजे, मंदिर या गणेश जी की मूर्ति के आसपास आसानी से बना सकते हैं.
1. मंत्रों से सजी गणपति रंगोली
इस बार बप्पा के स्वागत में एक खास रंगोली बनाएं जिसमें गणेश मंत्र या “ॐ गण गणपतये नमः” जैसे शब्द शामिल हों. आप रंगोली के बीच में गणपति जी का चेहरा बना सकते हैं और चारों ओर मंत्र या ओम के चिन्ह सजाकर इसे और भव्य बना सकते हैं.

2. फूलों से बनी पारंपरिक रंगोली
गेंदे, गुलाब और चंपा जैसे फूलों की पंखुड़ियों से बनी रंगोली देखने में खूबसूरत लगती है और इसे बनाना भी बेहद आसान होता है. आप फूलों से मोरपंख, गणेश जी का चेहरा या गोलाकार डिज़ाइन तैयार कर सकते हैं.

3. गुड़हल रंगोली डिज़ाइन
लाल गुड़हल के फूलों से बनी गणपति रंगोली इस बार एक अलग ही लुक देगी. इस रंगोली के बीच में बप्पा की आकृति बनाकर आप इसे और खास बना सकते हैं. दिखने में भले ही ये डिज़ाइन जटिल लगे, लेकिन इसे बनाना बहुत आसान है.

4. मोदक थीम रंगोली
गणेश जी के प्रिय मोदक को थीम बनाकर रंगोली तैयार करें. मोदक के आकार में रंगोली बनाएं और बीच में “गणपति बप्पा मोरया” लिखें. यह डिज़ाइन बप्पा को बहुत प्रिय लगेगा और हर किसी का ध्यान खींचेगा.

5. दीयों वाली फ्लोरल रंगोली
अगर आप रात में खास सजावट की सोच रही हैं, तो दीयों से सजी फ्लोरल रंगोली ट्राय करें. रंगोली के चारों ओर छोटे-छोटे दीपक रखें और वातावरण को भक्ति और रोशनी से भर दें.

6. फ्लोरल बैकड्रॉप रंगोली
यह नया ट्रेंड हर किसी को पसंद आ रहा है. इसमें फूलों की पंखुड़ियों से वर्टिकल डिजाइन तैयार की जाती है जिसे गणपति जी की मूर्ति के पीछे पर्दे या बोर्ड पर सजाया जाता है.

7. वॉटर रंगोली – फ्लोटिंग ब्यूटी
वॉटर रंगोली यानी पानी में तैरती रंगोली अब ट्रेंड में है. एक सुंदर सी पीतल की थाली या कांच के बर्तन में पानी भरें, उसमें गुलाब या गेंदे की पंखुड़ियां डालें और फ्लोटिंग दीये सजाएं.

8. स्वास्तिक और ‘बप्पा मोरया’ डिजाइन
अगर आप कुछ छोटा और सरल बनाना चाहते हैं, तो ‘स्वास्तिक’, ‘ॐ’, और ‘बप्पा मोरया’ लिखी हुई रंगोली भी एक बेहतरीन विकल्प है. यह पारंपरिक होते हुए भी बहुत प्रभावशाली लगती है.

यह भी पढ़े: Ganesh Puja 2025: बप्पा को लगाएं पंचमेवा खीर का भोग, हर मनोकामना होगी पूरी
यह भी पढ़े: Ganesh Puja 2025: गणपति बप्पा के स्वागत को बनाएं यादगार, जानिए सजावट की 4 शानदार थीम्स
यह भी पढ़े: Ganesh Chaturthi Red Saree Look 2025: फेस्टिव लुक को बनाना है खास, तो अपनाएं ये 5 लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स

