Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी का पावन त्योहार बस कुछ ही दिनों में आने वाला है और इस साल 27 अगस्त को गणपति जी हमारे घरों में पधारेंगे. बाजारों में तरह-तरह की मूर्तियां बिक रही हैं लेकिन इनमें से ज्यादातर प्लास्टर ऑफ पेरिस और केमिकल से बनी होती हैं जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती हैं. ऐसे में लोग अब घर पर ही मिट्टी से इको-फ्रेंडली गणेश मूर्ति बनाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. अगर आप भी बप्पा के स्वागत के साथ-साथ प्रकृति का भी ध्यान रखना चाहते हैं तो घर पर ही मिट्टी से गणपति की मूर्ति बना सकते हैं. यह तरीका बहुत ही आसान और किफायती है और इससे आप अपने त्योहार को और भी खास बना सकते हैं.
इको-फ्रेंडली गणेश मूर्ति बनाने के लिए सामग्री
- मिट्टी या गेहूं का आटा
- पानी
- हल्दी, चंदन, गेरू और फूलों की पंखुड़ियाँ
- पेंटब्रश
गणेश जी की मूर्ति बनाने के आसान स्टेप्स
- मिट्टी को छानकर उसमें थोड़ा-थोड़ा पानी मिलाएँ और नरम आटा गूंद लें.
- एक बड़ा गोला बनाकर गणेश जी का पेट और शरीर तैयार करें.
- छोटे-छोटे गोले बनाकर सिर, कान, हाथ और पैर बनाएं.
- लंबा टुकड़ा लेकर सूंड तैयार करें और एक छोटा लड्डू बनाकर हाथों में रखें.
- मुकुट, आँखें और आभूषण की डिजाइन उकेरें.
- रंग भरने के लिए हल्दी, चंदन और गेरू का प्रयोग करें.
- तैयार मूर्ति को 1–2 दिन तक छांव में सूखने दें.
क्यों जरूरी है इको-फ्रेंडली गणेश
- इससे जल प्रदूषण नहीं होता.
- मूर्ति आसानी से घुल जाती है.
- यह सेहत और वातावरण दोनों के लिए सुरक्षित है.
- घर पर बने गणेश में श्रद्धा और आत्मीयता अधिक होती है.
इनपुट : साक्षी बादल
Also Read : Ganesh Chaturthi Special Paan Laddoo: गणपति के भक्त हैं तो जरूर बनाएं ये टेस्टी और यूनिक पान लड्डू
Also Read : Ganpati Decoration 2025:बप्पा के स्वागत के लिए ट्राई करें ये 5 शानदार आइडियाज

