Finger Personality Test: हमारी उंगलियां न सिर्फ हाथों की सुंदरता को बढ़ाते हैं बल्कि इनसे हमारे व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ पता चलता है. अंकज्योतिष और हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार इंसान के सभी उंगलियों की बनावट और आकार उनके अनेक गुणों और विचारों को दर्शाते हैं. अक्सर इंसान की उंगलियों को देखकर भी उनके स्वभाव और आदतों का पता लगाया जाता है. जैसे अगर आपकी सारी उंगलिया बराबर साइज की है तो आप बेहद इमानदार है वहीं रिंग फिंगर के अलग साइज से क्रिएटिविटी और लव लाइफ का पता चलता है. ऐसे में आइए जानते हैं आपकी सभी उंगलियां और उनकी यूनिक बनावट आपको बारे में क्या कहती है.
रिंग फिंगर बड़ी होने का मतलब
जिन लोगं की रिंग फिंगर इंडेक्स फिंगर से बड़ी होती है, उनके बारे में माना जाता है की ऐसे लोग बड़े ही आकर्षक स्वभाव के होते है. साथ ही इन्हें गुस्सा भी इतनी ही जल्दी आता है. इसी के साथ कहा जाता है की लाइफ में किसी भी तरह का रिस्क उठाने के लिए तैयार रहते हैं और किसी भी परिस्थिती का सामना बड़ी बहादुरी से करते हैं.
इंडेक्स फिंगर से छोटी हो रिंग फिंगर तो
अक्सर कई लोगों की रिंग फिंगर इंडेक्स फिंगर की तुलना में छोटी होती है जिस वजह से माना जाता है कि इन लोगों में कॉन्फिडेंस भरपूर होता है. ऐसे लोगों को दूसरो का अटेंशन पाना और लगों से तारीफें बटोरना बहुत अच्छा लगता है.
यह भी पढ़ें: Name Personality: अपने रिश्तों में सच्चे और ईमानदार होते हैं इस नाम अक्षर के लोग
बिच वाली उंगली और इंडेक्स फिंगर बराबर हो तो
जिन लोगों की तर्जनी और मध्यमा उंगली बराबर होता है, वैसे लोग शांत स्वभाव को होते है. यह लोग किसी भी तरह के फालतू बहस और झगड़े में नहीं पड़ते. इन्हें शांति से जीवन बिताना पसंद होता है. यह लोग अपने जीवन में मग्न रहते हैं दूनिया से ज्यादा इन्हें फर्क नहीं पड़ता है.
अगर अंगूठा बड़े साइज का है
अक्सर हर इंसान का अंगूठा नॉर्मल साइज का होता है लेकिन कुछ खास लोगों का अंगूठा उस सामान्य से बड़े आकार को होता है. ऐसे में जिन लोगों का अंगूठा थोड़ा लंबा हो तो माना जाता है कि इनमें नेताओं वाला स्वभाव होता है. यह अपने मन की करते है और अपने हिसाब से जिंदगी जीते हैं.
यह भी पढ़ें: Name Personality: अपनी शर्तों पर जीते हैं इस नामाक्षर वाले लोग, रिश्तों में निभाते हैं सच्चा प्यार
बीच वाली उंगली से बड़ी हो रिंग फिंगर
जिनकी बीच वाली उंगली रिंग फिगंर से बड़ी है तो कहा जाता है कि यह लोग किसी भी परिस्थिती का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं.
यह भी पढ़ें: Name Personality: काफी इमोशनल होते हैं इस नाम अक्षर के लोग, आंख मूंदकर करते हैं भरोसा
यह भी पढ़ें: Name Personality: बेहद आकर्षक होते हैं इस नामाक्षर के लोग, अपनी खास पर्सनालिटी से जीत लेते हैं सबका दिल
यह भी पढ़ें: Name Personality: बेहद रोमांटिक होते हैं इस नामाक्षर के लोग, अपने पार्टनर के प्रति होते हैं समर्पित
यह भी पढ़ें: Name Personality: महंगी लाइफस्टाइल और लग्जरी के शौकीन होते हैं इस नामाक्षर के लोग
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

