Feng Shui Tips: मां- बाप की जिंदगी में सबसे बड़ा दिन वो होता है जब उनका बच्चा कुछ अच्छा कर लेता है. ऐसे में छात्रों कि ज़िंदगी बहुत चुनौतीपूर्ण होती है. इसके लिए पढ़ाई भी ज्यादा करनी पड़ती है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि ज्यादा पढ़ाई करने के बाद भी उनकी किस्मत उनके साथ नहीं होती है. फेंगशुई के नियमों के अनुसार अगर बच्चों के कमरे में कुछ बदलाव करें तो उनके किस्मत में बदलाव आ सकता है. तो आज इस आर्टिकल में जानेंगे कि किस तरह से बच्चों एक कमरे में कुछ बदलाव करके उनकी पढ़ाई में किस्मत को खोल सकते हैं.
स्टडी टेबल का करें सही इस्तेमाल
पढ़ने वालों बच्चों के लिए स्टडी टेबल के बहुत मायने होते है. इससे सकारात्मक ऊर्जा के साथ साथ आकर्षित होती है. इसे कमरे के बीच में या दीवार के समने रखें क्योंकि यह किसी के करियर में बाधाओं का प्रतीक है. इसे दरवाजे की सामने न रखें क्योंकि यह किसी के करियर में बाधाओं के प्रतीक है. इसे दरवाजे की तरफ भी नहीं होना चाहिए क्योंकि यह क्यूई को अस्थिर कर देगा, जिससे आप स्टडी टेबल कि जगह से बाहर निकाल कर जाने के लिए बार-बार सोचेंगे. स्टडी डेस्क को अपनी कुर्सी के लिए अच्छे सपोर्ट के साथ उत्तर-पूर्व कोने में रखें या इसे खिड़की के दाईं और रखें.
स्टडी रूम में रखें ये चीजें
फेंगशुई के अनुसार बच्चों के स्टडी रूम में कुछ ऐसी चीजें रखनी चाहिए, जिससे अलौकिक शक्तियां घर में आती हैं. स्टडी रूम में स्टडी टेबल के पास वाली खिड़की में हमेशा विंड चाइम लगानी चाहिए क्योंकि ये रूम को न केवल खूबसूरत बनाता है बल्कि नकारात्मक ऊर्जा को भी बाहर रखती है. स्टडी टेबल के ईशान कोण में क्रिस्टल ट्री होने से बच्चों में याद करने कि क्षमता बढ़ती है. इसके अलावा हेमेटाइट, क्रिस्टल बॉल, जेड पैगोडा और लाफ़िंग बुद्धा, इन अन्य फेंगशुई कि वस्तुवों से स्टडी टेबल को सजाना चाहिए ताकि बच्चों का मन पढ़ाई में ज्यादा लगे.