Engagement Ring: अगर महिलाओं का बस चलें तो वो खुद को एक से एक गहने पहन कर खुद को सजायें. इसके लिए वो लोग ये भी सोचती हैं कि कौन सा नया डिजाइन मार्केट में आया है, और सबसे पहले उन तक कैसे पहुंचे. सगाई का गहना हर दुल्हन के लिए बहुत खास होता है। ऐसे में अभी शादी का सीजन चल रहा है. अभी सगाई भी है और ऐसे में लोग कपल के लिए अंगूठी चुनने के लिए तोड़ सोच- विचार करते हैं. ऐसे में आज इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कौन सी कपल अंगूठी आपके लिए बेस्ट है.
लाइट वेट रिंग
आज के समय में सबसे बेस्ट रिंग होता है लाइट वेट का, लेकिन उसमें भी लोगों को डिजाईं पसंद करने में काफी ज्यादा परेशानी होती है. लाइट वेट की अंगूठी न सिर्फ पहनने में आराम दायक होती है बल्कि इसे कहीं भी पहन कर जाया जा सकता है. ऐसे में कुछ भी दिक्कत नहीं होती है.

गोल्ड प्लस डायमंड
डायमंड और गोल्ड से मिली हुई अंगूठी काफी ज्यादा स्टाइलिश लगती है. इससे सगाई के मौके पर कपल एक दूसरे को पहनते है तो दोनों को ही काफी ज्यादा फैशनबल फिल होता है. अगर बात करें डिजाइन कि तो गोल्ड और डायमंड को मिलकर आज की पीढ़ी के लिए कई सारे नए डिजाइन बनाए जा सकते हैं.

एंटिक रिंग
फैशन के जमान में लोगों को एंटिक रिंग भी काफी ज्यादा पसंद आती है. इस तरहबके डिजाइन पुराने जमाने के समय से ही लोगों को काफी ज्यादा पसंद आते है. इसमें की गई बारीक नकाशी और कारीगरी सगाई के दिन दुल्हन एक हाथ कि खूबसूरती को और बढ़ा देती है. ये रिंग उनके लिए परफेक्ट है जो कुछ यूनिक ट्राइ करना चाहते हैं.
