Vidur Niti: महात्मा विदुर महाभारत महाकाव्य के एक प्रमुख पात्र थे. उन्हें एक योद्धा के तौर पर नहीं बल्कि एक राजनीतिज्ञ और कुशल रणनीतिकार के रूप में याद किया जाता है. विदुर अपनी सूझ-बूझ और नीति की वजह से ही हस्तिनापुर के महामंत्री नियुक्ति किए गए थे. उनकी नीतियों का संग्रह आज के समय में विदुर नीति के नाम से प्रसिद्ध है. ये नीतियां आज भी उतनी ही प्रासंगिक है, जितनी महाभारत काल में हुआ करती थी. ये नीतियां व्यक्ति को आगे बढ़ाने में मदद करती हैं. विदुर कहते हैं कि कुछ आदतें व्यक्तियों की सफलता की नई ऊंचाई तक पहुंचाती है. ऐसे व्यक्तियों को जीवन में धन से जुड़ी कोई दिक्कत नहीं होती है.
यह भी पढ़ें- Vidur Niti: खतरे से खाली नहीं इन लोगों को उधार पैसे देना, फिर वापस नहीं मिलेगी मेहनत की कमाई
यह भी पढ़ें- Vidur Niti: मौत के करीब ले जाती है इंसान की ये 3 आदतें, जितनी जल्दी हो सके कर लें सुधार
मन को बनाएगा एकाग्र
महात्मा विदुर कहते हैं कि अपनी इंद्रियों पर नियंत्रण रखने वाला व्यक्ति जीवन में कभी असफल नहीं होता है. ऐसे व्यक्ति अनैतिक कार्यों से दूर रहते हैं. यह मन को एकाग्र बनाए रखने में मदद करता है.
तरक्की में मिलेगी मदद
विदुर नीति के अनुसार, मदद करने वाले व्यक्ति का आभार प्रकट करने में पीछे नहीं हटना चाहिए. इससे सामाजिक संबंध मजबूत होते हैं. साथ ही इससे व्यक्ति का सहयोग और स्नेह मिलता रहता है. जिससे आपकी तरक्की में मदद मिलेगी.
सुख-समृद्धि में बढोतरी
शास्त्रों का नियमित पाठ करने वाले व्यक्ति में ज्ञान, धर्म और नीति का बोध होता है. यह व्यक्ति को सही और गलत का अंतर समझने में मदद करता है. इससे व्यक्ति की समाज में ख्याति बढ़ती है. साथ ही उसके सुख-समृद्धि में भी बढ़ोतरी होती है.
लक्ष्य पाने में होगी आसानी
विदुर नीति के मुताबिक, हर परिस्थितियों का आकलन करने के पश्चात ही निर्णय लेना बुद्धिमान व्यक्ति की निशानी होती है. ऐसे में जो व्यक्ति समझदारी से काम लेता है वह अपनी लक्ष्य तक आसानी से पहुंच जाता है. इससे व्यक्ति की समाज में सम्मान और ख्याति बढ़ती है.
यह भी पढ़ें- Vidur Niti: अमीर बनने के ये हैं 4 आसान रास्ते, आज ही से जीवन में करें अमल
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.