16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Easy Nail Art Designs : क्रिसमस और न्यू ईयर डिफरेंट लुक के लिए ट्राई करें ट्रेंडी नेल आर्ट डिजाइन्स

Easy Nail Art Designs : लड़कियों और महिलाओं को लंबे नाखून और ट्रेंडी नेल आर्ट बहुत पसंद होते हैं. लेकिन हर बार नेल आर्ट बाहर जाकर ही कराए जाएं ऐसा जरूरी नहीं. बहुत ही आसानी से ये ट्रेंडी नेल आर्ट आप अपने घर पर ही बना सकती हैं. यहां देखें लेटेस्ट नेल आर्ट डिजाइन और नेल आर्ट वीडियो.

Undefined
Easy nail art designs : क्रिसमस और न्यू ईयर डिफरेंट लुक के लिए ट्राई करें ट्रेंडी नेल आर्ट डिजाइन्स 10

अगर आप खुद को रेट्रो लुक देना चाहती हैं या फिर अपने आउटफिट के साथ कुछ डिफरेंट नेल आर्ट करना चाहती हैं तो नेल आर्ट पर पोल्का डॉट डिजाइन बना सकती हैं. अपने ड्रेस से मैच करते नेल पॉलिश के साथ ट्राई करें.

Undefined
Easy nail art designs : क्रिसमस और न्यू ईयर डिफरेंट लुक के लिए ट्राई करें ट्रेंडी नेल आर्ट डिजाइन्स 11

जिकजैक डिजाइन बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने नाखून पर किसी भी कलर का नेल पेंट लगाएं. सूखने के बाद आप उस पर ट्रांसपेरेंट सेलो टेप चिपकाएं और फिर दूसरा नेल पेंट लगाएं. जब ये कलर भी सूख जाए तो ठीक इसी तरह सेलोटेप चिपकाकर आप तीसरा कलर अपने नेल्स पर लगाएं. इस तरह सेलो टेप की मदद से आप अपने मनपसंद रंगों के साथ यह डिजाइन कर सकती हैं.

Undefined
Easy nail art designs : क्रिसमस और न्यू ईयर डिफरेंट लुक के लिए ट्राई करें ट्रेंडी नेल आर्ट डिजाइन्स 12

रेड, व्हाइट के साथ ऐसा ग्लिटरी कॉम्बिनेशन हर ओकेजन के लिए परफेक्ट हो सकता है. बो डिजाइन नेल पर बहुत ही सुंदर लगते हैं. व्हाइट नेल पेंट के साथ रेड बो या फिर किसी भी मनपसंद लाइट कलर के साथ डार्क कलर का बो नेल पर बनाने से डिफरेंट लुक मिलेगा.

Undefined
Easy nail art designs : क्रिसमस और न्यू ईयर डिफरेंट लुक के लिए ट्राई करें ट्रेंडी नेल आर्ट डिजाइन्स 13

नेल कलर के बेस के साथ सितारों और ग्लिटर का ऐसा कॉम्बिनेशन आपके नेल को अट्रैक्टिव लुक देगा. इस तरह के डिजाइन में आप अपने पसंद के ग्लिटर और कलर का चयन कर सकती हैं.

Undefined
Easy nail art designs : क्रिसमस और न्यू ईयर डिफरेंट लुक के लिए ट्राई करें ट्रेंडी नेल आर्ट डिजाइन्स 14

ब्लैक कलर के साथ नेल आर्ट का यह एक्सपेरिमेंट बहुत ही आकर्षक होगा. एक जैसे कलर के नेल पेंट और ग्लिटर का इस्तेमाल करने से परफेक्ट लुक मिलेगा.

Undefined
Easy nail art designs : क्रिसमस और न्यू ईयर डिफरेंट लुक के लिए ट्राई करें ट्रेंडी नेल आर्ट डिजाइन्स 15

ऐसे नेल आर्ट के लिए ब्लू कलर या कोई भी डार्क कलर का चयन करें. उपर डिजाइन बनाने के लिए व्हाइट कलर का सेलेक्शन बेस्ट होगा. अब मनपसंद डिजाइन बनाएं.

Undefined
Easy nail art designs : क्रिसमस और न्यू ईयर डिफरेंट लुक के लिए ट्राई करें ट्रेंडी नेल आर्ट डिजाइन्स 16

ऐसे नेल आर्ट डिजाइन देखने में आकर्षक और बनाने में आसान होते हैं. मन पसंद कलर की नेलपॉलिश लगा कर उसपर स्टोन एड कर सकती हैं या पूरे नेल पर गोल्डन या सिल्वर गिल्टरी लुक एड सकती हैं.

Undefined
Easy nail art designs : क्रिसमस और न्यू ईयर डिफरेंट लुक के लिए ट्राई करें ट्रेंडी नेल आर्ट डिजाइन्स 17

नेल्स को डिफरेंट लुक देने के लिए आप मनपसंद डिजाइन अपने नेल्स पर उतार सकती हैं. सबसे पहले लाइट कलर की नेल पेंट का एक कोट लगाएं, अब मन पसंद डिजाइन बना कर उसपर ग्लिटर एड करें. पूरे नेल के साथ ऐसा कर सकते हें या हार्ट या फिर कुछ डिजाइन्स बना सकती हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel