24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Easy Mehndi Designs 2024: मेहंदी लगाने का नहीं है समय, तो झटपट लगाएं ये सिंपल डिजाइन

Easy Mehndi Designs: तीज की सभी तैयारियों के बीच, महिलाएं बढ़ चढ़ कर मेहंदी डिजाइन लगवाती हैं. ऐसे में अगर आपके पास समय बिल्कुल नहीं है तो आप इस आसान डिजाइन को अपने हाथों में रचाएं, जो दिखने में बेहद खूबसूरत और लगाने में बेहद आसान रहेगा.

Easy Mehndi Designs: हरियाली तीज का त्यौहार भगवान शिव और देवी पार्वती से अपने पति की लंबी उम्र और समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगने के लिए मनाया जाता है. तीज की सभी तैयारियों के बीच, महिलाएं बढ़ चढ़ कर मेहंदी डिजाइन लगवाती हैं. ऐसे में अगर आपके पास समय बिल्कुल नहीं है तो आप इस आसान डिजाइन को अपने हाथों में रचाएं, जो दिखने में बेहद खूबसूरत और लगाने में बेहद आसान रहेगा.

Teej11
Easy mehndi designs 2024: मेहंदी लगाने का नहीं है समय, तो झटपट लगाएं ये सिंपल डिजाइन 8

ये फूल हैंड मेहंदी डिजाइन तीज त्यौहार के मौके पर अपने हाथों पर रचाएं, जो दिखने में बेहद खूबसूरत लगेगा. तीज के मौके पर आपकी खूबसूरती में ये डिजाइन चार चांद लगा देगा.

Mehandi Design Front And Back
Easy mehndi designs 2024: मेहंदी लगाने का नहीं है समय, तो झटपट लगाएं ये सिंपल डिजाइन 9

ये डिजाइन बेहद आसान और एवर ग्रीन होते हैं, ऐसे डिजाइन को आप अपने बैक हैंड के अलावा फ्रंड में भी रचा सकती हैं.

Teej Mehndi Design 2021 Front Hand
Easy mehndi designs 2024: मेहंदी लगाने का नहीं है समय, तो झटपट लगाएं ये सिंपल डिजाइन 10

मेहंदी डिजाइन के लिए लोग फ्रंड से ज्यादा बैक हैंड मेहंदी लगाना पसंद करते है, बैक हैंड मेहंद हाथों पर बेहद खूबसूरत लगते हैं.

Karwa Chauth Mehndi 10
Easy mehndi designs 2024: मेहंदी लगाने का नहीं है समय, तो झटपट लगाएं ये सिंपल डिजाइन 11

फुल हैंड और आसान मेहंदी डिजाइन लगाना हो तो ये डिजाइन बेस्ट हैं, जो दिखने में भरा लगे लेकिन लगाना आसान हो.

Mehndi11 1
Easy mehndi designs 2024: मेहंदी लगाने का नहीं है समय, तो झटपट लगाएं ये सिंपल डिजाइन 12

सिंपल और सुंदर मेहंदी लगवाना हो तो इस डिजाइन को ट्राई करें. आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ाएगा ये डिजाइन.

M15
Easy mehndi designs 2024: मेहंदी लगाने का नहीं है समय, तो झटपट लगाएं ये सिंपल डिजाइन 13

ट्रेंड में है ये मेहंदी डिजाइन इसे लगाना आसान है.

Mehandi6
Easy mehndi designs 2024: मेहंदी लगाने का नहीं है समय, तो झटपट लगाएं ये सिंपल डिजाइन 14

जालीदार मेहंदी डिजाइन भले ही पुराने डिजाइन हो, लेकिन इसे मोडिफाइ करके आप इस अंदाज में लगाए तो खूब जचेंगा.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें