16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Evening Snacks Ideas For Kids: हर रोज की शाम को बनाएं खास, बच्चों के लिए तैयार करें ये टेस्टी और हेल्दी स्नैक्स 

Evening Snacks Ideas For Kids: बच्चों के लिए हर रोज कुछ नया और हेल्दी डिश बनाना एक बड़ा टास्क होता है. ऐसे में अगर आप भी रोज के शाम के नाश्ते के लिए रेसिपी आइडियाज ढुंढ रहे हैं,तो यह आर्टिकल आपके काम की हो सकती है. इस आर्टिकल में हम बता रहे हैं बच्चों के लिए इवनिंग स्नैक आइडियाज के बारे में.

Evening Snacks Ideas For Kids: बच्चे अक्सर शाम के स्नैक्स के लिए कुछ  टेस्टी खाने की डिमांड करते हैं लेकिन हर दिन नाश्ते में कुछ अलग बनाने के लिए हर बार सोचना पड़ता है. हर रोज मम्मियां इसी टेंशन में रहती हैं की आज क्या अलग बनाया जाए जो बच्चों को भी खूब पसंद आए. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आज हम आपके लिए लेकर आए है कुछ खास रेसिपी आइडियाज जिसकी मदद से आप हर दिन बच्चों के लिए अलग-अलग नाश्ता बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं इसके बारे में. 

बनाना पैनकेक कैसे तैयार करें?

बच्चों को पैनकेक बहुत पसंद होता है. इसे आप शाम के नाश्ते में बच्चों के लिए बना सकते हैं. इसके लिए एक बाउल में पका हुआ केला डालकर इसे अच्छे से मैश कर लें. अब इसमें आटा, चीनी, दालचीनी पाउडर, दूध और बेकिंग सोडा डालकर गाढ़ा बैटर बनाएं. अब एक नॉन स्टिक पैन को गरम करें और इसमें बड़े चम्मच की मदद से बैटर फैलाएं और इसे धीमी आंच पर दोनों तरफ से पका लें. 

Banana Pancake
Banana pancake, (ai image)

चॉकलेट स्मूदी कैसे तैयार करें?

बच्चों को मीठे में चॉकलेट बहुत ही ज्यादा पसंद होता है. ऐसे में आप उन्हें शाम के समय में चॉकलेट स्मूदी बनाकर तैयार कर सकते हैं. इसके लिए मिक्सर जार में दूध, केला, कोको पाउडर, चीनी या गुड़, कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालकर पीस लें. अब इसके ऊपर से चॉकलेट सिरप डालकर बच्चों को दें. 

Chocolate Smoothie
Chocolate smoothie, (ai image)

चीज कॉर्न टोस्ट कैसे तैयार करें?

आप बच्चों को इवनिंग स्नैक में चीज कॉर्न टोस्ट भी बनाकर दे सकते हैं. यह जल्दी भी बन जाता है और स्वाद में भी मजेदार होता है. इसे बनाने के लिए एक बाउल में उबला हुआ स्वीट कॉर्न, चीज, मेयो, बारीक कटा शिमला मिर्च, प्याज, काली मिर्च पाउडर, नमक, चिली फ्लेक्स और ओरिगैनो डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं. अब तवा को गरम करें और दो ब्रेड स्लाइस के बीच तैयार मिश्रण को डालें और धीमी आंच पर दोनों तरफ से पकाएं.

Cheese Corn Toast
Cheese corn toast, (ai image)

आलू वेज कटलेट कैसे तैयार करें?

आलू वेज कटलेट शाम के लिए एक बेहतरीन और टेस्टी स्नैक है. इसे बनाने के लिए एक बाउल में उबले और मैश किए आलू डालें. इसमें प्याज, हरी मिर्च, नमक, गरम मसाला, नमक और ब्रेड क्रंब्स को डालकर मिलाएं. इसे मिलाने के बाद आटे की तरह गूंथ लें और अपने पसंद का कटलेट का आकार बनाएं. अब एक कड़ाही में तेल गरम करें और एक एक कर आलू कटलेट को तल कर निकाल लें. इसे हरी चटनी या इमली की खट्टी मीठी चटनी के साथ सर्व करें. 

Veg Aloo Cutlet
Veg aloo cutlet, (ai image)

मिनी उत्तपम कैसे तैयार करें?

Mini Veg Uttapam
Mini veg uttapam, (ai image)

अगर आप बच्चों को कुछ हेल्दी खिलाना चाहते हैं तो मिनी उत्तपम बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए आप तवा पर इडली बैटर को डालकर फैलाएं. अब इसके ऊपर बारीक कटा हुआ प्याज, शिमला मिर्च, गाजर, हरा धनिया और नमक डालकर हल्का दबाएं. जब उत्तपम हल्का पक जाए तो इसमें चारों तरफ से तेल डालकर पकाएं. इसे मूंगफली की चटनी के साथ सर्व करें. 

यह भी पढ़ें: Low Fat Evening Snack Ideas: शाम को कुछ हल्का और टेस्टी खाने का मन हो, तो ट्राई करें ये लो फैट इवनिंग स्नैक आइडियाज

यह भी पढ़ें: Aloo Gobhi Matar Ki Sabji: लंच में सर्व करें देसी स्टाइल आलू गोभी मटर की सब्जी, स्वाद ऐसा की हर कोई करेगा तारीफ

यह भी पढ़ें: Palak Methi Ki Sabji: दाल-चावल के साथ सर्व करें पालक मेथी की स्वादिष्ट सब्जी, नोट करें बनाने की आसान रेसिपी

Sakshi Badal
Sakshi Badal
नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel