13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dudh Puli Recipe: ठंड में बनने वाली बंगाल की पारंपरिक और बेहद मीठी डिश, जरूर ट्राय करें ये खास रेसिपी

Dudh Puli Recipe एक पारंपरिक बंगाली मीठी डिश है, जो खासतौर पर ठंड के मौसम में बनाई जाती है. जानें इसे बनाने की आसान विधि और ट्राय करें यह स्वाद से भरपूर खास रेसिपी.

Dudh Puli Recipe: सर्दियों के मौसम में कुछ मीठा और गर्मागर्म खाने का मन तो सबका करता है, और ऐसे समय में बंगाल की पारंपरिक डिश दूध पुली एक परफेक्ट ऑप्शन बन जाती है. चावल के आटे से बने नरम पुले जब मीठे और गाढ़े दूध में पकते हैं, तो उनका स्वाद इतना लाजवाब होता है कि एक बार खाने पर बार-बार याद आता है. यह डिश न सिर्फ त्योहारों में बनाई जाती है, बल्कि ठंड के मौसम में घरों में खास तौर पर पसंद की जाती है. अगर आप भी कुछ अलग, स्वाद से भरपूर और ट्रेडिशनल मीठा ट्राय करना चाहते हैं, तो दूध पुले की यह खास रेसिपी जरूर बनाएं.

Dudh Puli Recipe

बंगाली दूध पुली बनने के लिए किन किन चीजों की जरुरत होगी?

चावल का आटा – 1 कप
पानी – 3/4 कप
नमक – 1/4 छोटा चम्मच
फुल क्रीम दूध – 3 कप
खजूर का गुड़ (कसा हुआ) – 1 कप
फिलिंग के लिए
मावा/खोआ – 1/4 कप
कसा हुआ नारियल – 1/2 कप
खजूर का गुड़ – 1/2 कप
दूध – 1 बड़ा चम्मच

बंगाली दूध पुली कैसे बनाएं?

1. दूध पुली बनाने के लिए सबसे पहले एक नॉन-स्टिक पैन में मावा, कसा हुआ गुड़, दूध और नारियल डालकर धीमी आंच पर पकाएं जब तक सब अच्छे से मिल न जाए. जब सब अच्छे से मिल जाए तो मिश्रण ठंडा होने दें.

2. अब दूसरी तरफ भारी तले वाले पैन में पानी और नमक उबालें. फिर चावल का आटा डालकर गैस बंद कर दें और पैन को ढककर 3 मिनट छोड़ दें. 3 मिनट बाद चम्मच के पिछले हिस्से से हिलाएं और फिर मिश्रण को बाहर निकालकर गरम पानी की मदद से लगभग 10 मिनट तक गूंथ कर मुलायम आटा बना लें.

3. आटा तैयार होने के बाद इसे 16 हिस्सों में बांटें और गोल बॉल बना लें. बॉल्स को गीले कपड़े से ढककर रखें. हर बॉल को हल्का सा बेलें, बीच में थोड़ा सा फिलिंग रखें, आधा मोड़ें और किनारों को धीरे-धीरे दबाकर सील कर दें. सभी पुली इसी तरह बनाकर गीले कपड़े से ढककर रखें.

4. अब भारी तले वाले पैन में दूध गर्म करें और मीडियम आंच पर 15 मिनट तक उबालें. फिर तैयार पुली को एक परत में दूध में डालें और 10 मिनट धीरे-धीरे पकाएं. इसे हल्का सा चलाएं ताकि पुली टूटे नहीं.

6. 10 मिनट बाद गैस बंद करें, ऊपर से गुड़ छिड़ककर पैन को 5 मिनट ढक दें ताकि गुड़ पिघल जाए. फिर सबको मिलाकर दूध में अच्छे से घुलने दें. गरम-गरम दूध पुली परोसें और एन्जॉय करें.

ये भी पढ़ें: Walnut Halwa Recipe: सर्दियों में बनाएं गरमागरम और पौष्टिक अखरोट हलवा, स्वाद और हेल्थ दोनों के लिए परफेक्ट

ये भी पढ़ें: Mirchi Ka Halwa Recipe: हरी मिर्च से बने इस खास हलवे का अनोखा स्वाद ट्राय करें, बनाना भी है बहुत आसान

ये भी पढ़ें: Gajar Ka Halwa Recipe: सर्दियों की खास मिठास, घर पर बनाएं परफेक्ट और रिच टेस्ट वाला गाजर का हलवा

ये भी पढ़ें: Amla Chunda Recipe: घर पर बनाएं स्वादिष्ट और हेल्दी आंवला छुंदा, सर्दियों में सेहत के लिए परफेक्ट

Shubhra Laxmi
Shubhra Laxmi
Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel