17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DIY facial hair removal : बिना वैक्सिंग और शेविंग किए हटा सकते है चेहरे के अनचाहे बाल, यहां है कुछ घरेलू नुस्खे

DIY facial hair removal : अगर आप वैक्सिंग और शेविंग से फेस के हेयरस को हटाना पसंद नहीं करते , तो आपको परेशान होने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है यहां हम आपके लिए लेकर आएं है कुछ घरेलु नुश्खे जिससे आप आसानी से अपने फेशियल हेयर को हटा सकते है कुछ ही मिनटस में.

DIY facial hair removal : चेहरे पर अनचाहे बाल होना एक सामान्य समस्या है, जिसे हटाने के लिए वैक्सिंग या शेविंग जैसी केमिकल युक्त प्रक्रियायाऐं अक्सर इस्तेमाल की जाती हैं, लेकिन कई लोगों को इस प्रक्रिया से विचलित होते है और वे घरेलू नुस्खे ढूंढते हैं जो कि प्राकृतिक और सुरक्षित हों, यहां हम आपको कुछ ऐसे ही घरेलू उपाय बताएंगे जिनका उपयोग करके आप अनचाहे चेहरे के बालों को हटा सकते हैं :-

– बिना वैक्सिंग और शेविंग किए चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के घरेलू नुस्खे :-

Also read : Benefits of cherry juice: मानसून में चेरी का जूस होता है काफी फायदेमंद, जानिए अनगिनत लाभ

Also read : Household Rainwater Uses: बरसात के पानी को स्टोर कीजिये और घर के कामों में इस्तेमाल कीजिये, जानिए ये ट्रिक्स

Without Facial Hair
Diy facial hair removal : बिना वैक्सिंग और शेविंग किए हटा सकते है चेहरे के अनचाहे बाल, यहां है कुछ घरेलू नुस्खे 2

1 गुलाब का पानी और अनार के छिलखे

गुलाबी पानी में अनार के छिलकों को भिगोकर उसका पेस्ट बनाएं, इस पेस्ट को अनचाहे बालों वाले क्षेत्र पर लगाएं और हल्के हाथ से मालिश करें, इसे लगभग 15-20 मिनट तक छोड़ दें और फिर गर्म पानी से धो लें। इसे हफ्ते में दो-तीन बार करें.

2 ठंडा दूध और हल्दी

एक बड़े चमच्च ठंडे दूध में एक चमच्च हल्दी मिलाएं, इस मिश्रण को अनचाहे बालों पर लगाएं और 20-30 मिनट तक सूखने दे, फिर हल्के हाथ से मसाज करें और गर्म पानी से धो लें, इस उपाय को हफ्ते में दो-तीन बार करें.

Also read :Haircare Tips : अब घर पर ही बनाइये बालों के लिए समूथ कंडीशनर, जानिए बनाने की विधि

3 उबटन

उबटन बनाने के लिए मैली मूंग दाल, जौ का आटा, और टूटी हुई दालचीनी को मिलाएं, इसमें थोड़ा सा गुलाब का पानी और ताजा दही डालकर पेस्ट बनाएं, इस पेस्ट को अनचाहे बालों वाले क्षेत्र पर लगाएं और हल्के हाथ से मसाज करें। फिर गर्म पानी से धो लें.

Also read :Rath Mela: एकांतवास से बाहर आए भगवान जगन्नाथ, प्रभु को देख भक्त हुए भाव विभोर, आप भी देखें VIDEO

4 उबले आलू का पेस्ट

उबले हुए आलू को पीसकर उसका पेस्ट बनाएं, इस पेस्ट को अनचाहे बालों पर लगाएं और 20-30 मिनट तक छोड़ दें, फिर हल्के हाथ से मसाज करें और गर्म पानी से धो लें.

Also read : चेहरे से गायब हो गयी चमक? ग्लो वापस लाने में ये चीजें करेंगी आपकी मदद

Also read :Hair Spa: क्या आप भी कराते हैं हेयर स्पा, जानें इसके फायदे और नुकसान

5 मसूर दाल का उबटन

सूखी मसूर दाल को बारीक पीस लें और उसमें थोड़ा सा हल्दी और गुलाबी पानी मिलाएं, इस पेस्ट को अनचाहे बालों वाले क्षेत्र पर लगाएं और सूखने दें। फिर हल्के हाथ से मसाज करें और गर्म पानी से धो लें.

इन घरेलू नुस्खों का अच्छे से उपयोग करके आप अपने चेहरे के अनचाहे बालों को हटा सकते हैं बिना किसी केमिकल के इस्तेमाल किए, ये नुस्खे प्राकृतिक होते हैं और आपके त्वचा को भी नुकसान नहीं पहुंचाते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें