22.9 C
Ranchi
Advertisement

घर पर ऐसे बनाएं गुजरात का फेमस नाश्ता ढोकला, स्वाद ऐसा कि हर किसी की बन जाएगी पहली पसंद

Dhokla Recipe: गुजरात की खास डिश ‘ढोकला’ अब आपके किचन में भी बन सकती है, वो भी एकदम सॉफ्ट और फूली-फूली. इस लेख में जानिए ढोकला बनाने की आसान विधि, जरूरी सामग्री, तड़का लगाने की सही ट्रिक और वो खास टिप्स जो इसे और भी स्वादिष्ट बनाते हैं. नाश्ते के लिए परफेक्ट और हेल्दी विकल्प ढोकला, हर उम्र के लोगों को आएगा पसंद.

Dhokla Recipe: जब बात बेहतर नाश्ते की हो और गुजरात का नाम न आए ऐसा हो ही नहीं सकता. वहां की खास डिश ‘ढोकला’ पूरे भारत ही नहीं, अब विदेशों में भी खासी पसंद की जाती है. यह स्वाद में हल्का, पौष्टिक और फटाफट बन जाने वाला नाश्ता है, जिसे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बड़े चाव से खाते हैं. अगर आप भी चाहते हैं कि घर पर सॉफ्ट और फूला फूला ढोकला बनाना तो यह लेख आपके लिए ही है. यकीन मानिये अगर आपने हमारे बताए गये तरीके से इसे तैयार कर लिया तो घर के सभी सदस्यों का यह सबसे फेवरेट नाश्ते में एक होगा.

ढोकला बनाने के लिए जरूरी सामग्री

बेसन (ग्राम फ्लोर) – 1 कप
दही – 1/2 कप (खट्टा हो तो बेहतर)
पानी – 1/2 कप (या जरूरत के अनुसार)
अदरक-हरी मिर्च पेस्ट – 1 छोटा चम्मच
नींबू का रस – 1 छोटा चम्मच
हल्दी पाउडर – 1/4 छोटा चम्मच
इनो फ्रूट सॉल्ट – 1 छोटा चम्मच (या 1/2 चम्मच बेकिंग सोडा + 1/2 नींबू)
नमक – स्वादानुसार
तेल – 1 बड़ा चम्मच (तड़के के लिए)

Also Read: Mehndi Design: इशारों में दिल की बात कहती है ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन

तड़का लगाने के लिए क्या क्या चीज चाहिए

सरसों – 1 छोटा चम्मच
करी पत्ता – 8–10 पत्ते
हरी मिर्च – 2–3 लंबाई में कटी हुई
चीनी – 1 छोटा चम्मच
पानी – 1/2 कप
हरा धनिया – बारीक कटा हुआ
नारियल बुरादा – गार्निशिंग के लिए (वैकल्पिक)

ढोकला बनाने की विधि

  • स्टेप 1: घोल तैयार करें
  • एक बाउल में बेसन, दही, हल्दी, अदरक-हरी मिर्च पेस्ट और नमक डालें.
  • पानी मिलाकर गाढ़ा और चिकना घोल तैयार करें.
  • इसे 15–20 मिनट ढककर रखें.

  • स्टेप 2: स्टीमिंग की तैयारी करें
  • इडली कुकर या बड़ा भगौना लें. उसमें नीचे थोड़ा पानी डालकर गर्म करें.
  • एक प्लेट या ढोकला ट्रे को तेल लगाकर चिकना कर लें.
  • स्टेप 3: इनो डालें और पकाएं
  • अब घोल में इनो या बेकिंग सोडा + नींबू मिलाएं और तुरंत मिक्स करें.
  • जैसे ही घोल फूले, उसे तुरंत चिकनी की गई ट्रे में डालें.
  • इसे पहले से गर्म किए गए स्टीमर में रखें और 15–20 मिनट तक तेज आंच पर पकाएं.
  • चाकू डालकर देखें, अगर वह साफ बाहर आ जाए तो ढोकला तैयार है.
  • स्टेप 4: तड़का लगाएं और सर्व करें
  • एक पैन में थोड़ा तेल गर्म करें. उसमें सरसों, करी पत्ता और हरी मिर्च डालें.
  • फिर चीनी और पानी मिलाकर एक उबाल आने दें.
  • इस तड़के को कटे हुए ढोकले के ऊपर डालें और 5 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें ताकि मसाला अंदर तक चला जाए.
  • ऊपर से हरा धनिया और नारियल बुरादा डालें.

इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर खट्टा दही नहीं है, तो 1/2 चम्मच नींबू का रस जरूर डालें.
  • इनो डालने के बाद घोल को तुरंत स्टीमर में रखें, वरना ढोकला फ्लफी नहीं बनेगा.
  • माइक्रोवेव में भी इसे 5–6 मिनट में पकाया जा सकता है.

Also Read: जहर है देर से भोजन करने की आदत, अभी छोड़ें नहीं तो जिंदगी भर रुलाएगी ये 5 बीमारियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel