Dark Circle Home Remedies: आजकल की खराब लाइफस्टाइल और नींद की कमी के कारण डार्क सर्कल आम हो गए हैं. ये आंखों के नीचे के काले घेरे आपके चेहरे की खूबसूरती को छिपाने के साथ ही आपको अपने उम्र से ज्यादा दिखाने लगते हैं. इसकी वजह से आपका चेहरा डल और मुरझाया हुआ लगता है. इन डार्क सर्कल से निजात पाने के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना सबसे बेहतर होता है. इसके लिए हम आपके लिए कुछ ऐसे ही घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिससे आप आसानी से कुछ ही दिनों में आंखों के नीचे के काले घेरों से छुटकारा पा सकते हैं. इसके साथ ही, यह आंखों के आसपास की त्वचा को हाइड्रेट भी करेगा.
बादाम तेल
काले घेरों से छुटकारा पाने के लिए आप बादाम तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें मौजूद विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट्स ब्लड वेसल्स को मजबूत कर काले घेरों को कम करते हैं. इसके लिए आप नियमित रूप से रात में सोने से पहले बादाम तेल को आंखों के नीचे लगाकर मालिश करें.
खीरा
खीरे में कूलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं जो आंखों के नीचे के स्किन को हाइड्रेशन देता है. इसके लिए आप खीरे के स्लाइस को आंखों के नीचे रखें और 10-15 मिनट तक आराम करें. नियमित ऐसा करने से आपके डार्क सर्कल कम हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Face Mask For Acne: एक्ने और दाग धब्बे को दूर करने के लिए लगाएं ये फेस मास्क, 2 दिनों में ही दिखेगा असर
आलू
डार्क सर्कल रिमूव करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी काले घेरों को आसानी से कम करते हैं. इसके इस्तेमाल के लिए आप आलू के रस को आंखों के नीचे 20 मिनट के लिए लगाकर रखें. फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें.
टी बैग
टी बैग में एंटीऑक्सीडेंट्स और कूलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं जो डार्क सर्कल से निजात दिलाने में बहुत मददगार है. इसके इस्तेमाल के लिए आप ग्रीन टी बैग्स को ठंडे पानी में भिगोकर 15 मिनट के लिए रेफ्रिजरेटर में रखें. फिर इसे अपने आंखों पर 10 मिनट के लिए रखें. नियमित ऐसा करने से डार्क सर्कल कम हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Skincare For Glowing Skin: सप्ताह में एक दिन इस स्किनकेयर को करें फॉलो, चेहरे पर आएगा गजब का निखार
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

