Daily Makeup Tips For Beginners: आजकल नेचुरल मेकअप का ट्रेंड काफी बढ़ गया है, जहां भारी प्रोडक्ट्स की जगह हल्का, ग्लोइंग और फ्रेश लुक ज्यादा पसंद किया जाता है. खासकर सुबह की जल्दी में ऐसा मेकअप चाहिए जो आसान भी हो और चेहरा तुरंत स्मूद व फ्रेश भी दिखाए. डेली मेकअप का मकसद खुद को बदलना नहीं, बल्कि अपनी स्किन को थोड़ा और निखारकर नेचुरल ग्लो देना होता है. यही वजह है कि सिंपल और फास्ट स्टेप्स हर दिन सबसे ज्यादा काम आते हैं. यहां हम शेयर कर रहे हैं कुछ आसान डेली मेकअप टिप्स, जिनसे आप मिनटों में फ्रेश, स्मूद और नेचुरल ग्लो वाला परफेक्ट लुक पा सकती हैं.
Daily Makeup Tips For Beginners: आसान स्टेप्स से पाएं फ्रेश, स्मूद और परफेक्ट लुक हर दिन
डेली मेकअप कैसे करें?
फेस क्लीनिंग
सबसे पहले अपना चेहरा अच्छे से धोएं. इससे चेहरे की गंदगी और ऑयल निकल जाती है. साफ चेहरे पर मेकअप अच्छी तरह लगता है और स्किन फ्रेश रहती है.
मॉइश्चराइजर लगाना
चेहरे पर हल्का मॉइश्चराइजर लगाएं. यह स्किन को हाइड्रेटेड रखता है और मेकअप लगाने में आसानी होती है. मॉइश्चराइजर से स्किन स्मूद और निखरी हुई दिखती है.
सनस्क्रीन लगाना
अब SPF वाला सनस्क्रीन लगाएं. यह सूरज की हानिकारक किरणों से स्किन को बचाता है. सनस्क्रीन लगाने से त्वचा सुरक्षित रहती है और मेकअप भी लंबे समय तक टिकता है.
प्राइमर का इस्तेमाल
फेस प्राइमर चेहरे को स्मूद बनाता है और मेकअप को लंबे समय तक टिकने में मदद करता है. हल्का प्राइमर डेली के मेकअप के लिए पर्याप्त है. यह स्किन को फ्रेश और ग्लोइंग लुक देता है.
बेस मेकअप (BB क्रीम/फाउंडेशन)
BB क्रीम या लाइट फाउंडेशन लगाएं जो स्किन टोन को बराबर करे. इसे हाथ या ब्रश से अच्छी तरह ब्लेंड करें. इससे चेहरा नेचुरल और फ्रेश दिखाई देता है.
आंखों का मेकअप
हल्का आईशैडो और थोड़ी मस्कारा लगाएं. आईलाइनर केवल जरूरत हो तो ही लगाएं. इससे आंखें फ्रेश और नेचुरल दिखती हैं.
ब्लश और ब्रॉउज
गालों पर हल्का ब्लश लगाएं और ब्रॉउज को थोड़ा शेप दें. यह चेहरे को ताजगी और स्मूद लुक देता है. ब्रॉउज को बहुत डार्क न करें, हल्का नेचुरल टोन ही सही रहता है.
लिपस्टिक या लिप बाम
हल्की कलर की लिपस्टिक या टिंटेड लिप बाम लगाएं. यह होंठों को नरम और फ्रेश बनाता है. डेली के लिए हल्का और नेचुरल कलर सबसे अच्छा लगता है.
फिक्सिंग और सेटिंग.
अंत में फेस मिस्ट या लाइट फिक्सिंग स्प्रे करें. यह मेकअप को पूरे दिन टिकाए रखता है. स्किन को फ्रेश और ग्लोइंग लुक भी देता है.
ये भी पढ़ें: Winter Skincare: ठंड में स्किन को बचाएं ड्राईनेस से, अपनाएं ये मॉइस्चर लॉकिंग टिप्स जो हर किसी को काम आएंगे
ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: लॉन्ग, स्मूथ और हेल्दी बाल पाने के लिए अपनाएं ये आसान और असरदार उपाय
ये भी पढ़ें: Silky Hair Secrets: घर बैठे पाएं सैलून जैसे स्मूद और शाइनी बाल, सिर्फ फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

