Christmas Socks: क्रिसमस के मौके पर हर कोई अपने घर को सुंदर दिखने के लिए सजाते हैं. घर को सजाने के लिए तरह-तरह के सजावटी सामानों जैसे क्रिसमस ट्री, क्रिसमस बॉल और क्रिसमस बेल का इस्तेमाल किया जाता है. आपने देखा होगा कि इन सजावटी चीजों में क्रिसमस के दिन लोग घरों में मोजे भी टांगते हैं. इसे क्रिसमस स्टॉकिंगस कहा जाता है. मुख्य रूप से लोग इसे चिमनी के पास टांग देते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि क्रिसमस के दिन चिमनी के पास मोजे क्यों लटकाए जाते हैं? अगर नहीं, तो हम आपको बताते हैं.
क्रिसमस के दिन मोजे लटकाने की वजह
ईसाई धर्म के अनुसार मोजे लटकाना भी इस धर्म की परंपरा है और इसके पीछे एक बड़ी ही दिलचस्प कहानी है. जिसके अनुसार एक गरीब व्यक्ति की 3 बेटियां थीं. व्यक्ति ने बच्चियों को पाल-पोसकर बड़ा तो कर दिया था लेकिन उनकी शादी के लिए उसके पास पैसे नहीं थे. इसको लेकर वो हमेशा चिंतित रहता था.
संत निकोलस ने लिया मदद का फैसला
ये खबर संत निकोलस को मिली, जिन्हें सेंटा क्लॉज कहा जाता है. वह बहुत दयालु इंसान थे और जीसस को बहुत मानते थे. मान्यता है कि वे हर साल जीसस क्राइस्ट के जन्मदिन पर पहचान छिपाकर जरूरतमंदों की मदद करते थे. आधी रात को वे गरीब लोगों के घर जाकर बच्चों के लिए खिलौने और खाने-पीने की चीजें चुपचाप रख आया करते थे. संत निकोलस को जैसे ही पता चला कि गरीब व्यक्ति अपनी बेटियों की शादी को लेकर चिंतित है, तो उन्होंने उसकी मदद करने का फैसला लिया. क्रिसमस की रात उस व्यक्ति ने जीसस से प्रार्थना करके सोने चला गया.
इसे भी पढ़ें: Christmas Decoration Ideas: क्रिसमस पर घर को दें जादुई लुक, इन आसान डेकोरेशन आइडियाज से बढ़ाएं फेस्टिव चमक
मोजे में अटकी सोने की थैली
उसकी तीनों बेटियां भी घर सजा कर सोने चली गईं. इससे पहले उसकी एक बेटी ने अपने मोजे चिमनी के पास सूखने के लिए लटका दिए. उस रात संत निकोलस ने उस गरीब की मदद के लिए उनके घर में सोने से भरी एक थैली डाली थी, जो चिमनी के पास टंगे हुए मोजे में जा अटकी थी.
ऐसे शुरू हुई परंपरा
अगली सुबह व्यक्ति थैली को देखते ही खुश हो गया. इसे उसने जीजस का उपहार समझा और उन पैसों से खुशी-खुशी अपनी बेटियों की शादी करा दी. कहा जाता है कि तभी से लोग क्रिसमस के दिन मोजा सजाकर अपने-अपने घरों में रखते हैं, ताकि प्रभु यीशु उनकी भी प्रार्थना सुन कर इच्छाएं पूरी करें.
इसे भी पढ़ें: Christmas Home Decor Ideas: सेलिब्रेशन का मजा दोगुना करना है तो क्रिसमस पर घर को ऐसे करें डेकोरेट
इसे भी पढ़ें: Christmas Celebration Ideas: शानदार होगी क्रिसमस पार्टी, मेहमानों को इंप्रेस करने के लिए बस फॉलों करें ये टिप्स

