Hair Fall Remedy: आज के समय में सिर्फ लड़कों में ही नहीं बल्कि लड़कियों में भी बालों के झड़ने के मामले बढ़ गए हैं. बालों के झड़ने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. कई बार एक खराब लाइफस्टाइल की वजह से तो कई बार गलत डायट और जेनेटिक्स की वजह से भी बालों के झड़ने की समस्या हो सकती है. जब बालों का झड़ना शुरू होता है तो ऐसे में हम महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं. ये प्रोडक्ट्स कुछ समय के लिए हमें समस्या से छुटकारा दिला सकते हैं लेकिन लंबे समय के लिए इनका कोई फायदा नहीं होता. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी सस्ती और आसानी से पायी जाने वाली चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके नियमित इस्तेमाल से आपके बालों का झड़ना हमेशा के लिए बंद हो सकता है. चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
नारियल तेल के इस्तेमाल से होगा फायदा
बालों को झड़ने से रोकने में नारियल का तेल हमारी काफी मदद कर सकता है. इसके लिए नारियल के तेल को गुनगुना कर लेना है और अच्छे से इससे अपने स्कैल्प पर मसाज करना है. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके बालों के जड़ों को मजबूती मिलती है और वे झड़ने से भी बचते हैं.
बालों के देखभाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: एक बार फिर से उगने लगेंगे झड़े हुए बाल, नारियल तेल में इन चीजों को मिलाकर करें इस्तेमाल
एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल
बालों को झड़ने से रोकने में एलोवेरा भी आपकी काफी मदद कर सकता है. इसमें कुछ ऐसे एंजाइम्स पाए जाते हैं जो आपके बालों को मजबूत बनाने के साथ ही उन्हें तेजी से बढ़ने में भी मदद करते हैं. आपको एलोवेरा जेल को अपने बालों और स्कैल्प में अच्छे से लगा लेना है और करीबन 40 मिनट बाद उन्हें अच्छी तरह से धो लेना है. नियमित तौर पर ऐसा करने से आपको बदलाव साफ महसूस होने लगेगा.
प्याज का रस आपके लिए फायदेमंद
अगर आपके बालों का झड़ना लाख कोशिशों के बावजूद भी रुक नहीं रहा है तो ऐसे में आपको प्याज के रस का इस्तेमाल करना चाहिए. इसमें सल्फर पाया जाता है जो आपके बालों को तेजी से बढ़ने में मदद करता है और साथ ही इन्हें झड़ने से रोकता भी है. अपने स्कैल्प पर प्याज का रस लगा लें और आधे घंटे के लिए उसे भीगने के लिए छोड़ दें. अंत में एक माइल्ड शैंपू की मदद से अपने बालों को धो लें.
ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: गंजेपन के डर को कहें हमेशा के लिए अलविदा! ये उपाय रखेंगे बालों को उम्रभर घना और खूबसूरत
दही का करें इस्तेमाल
आपके बालों के लिए दही को काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. इसमें पाए जाने वाले प्रोबायोटिक्स आपके बालों को तेजी से बढ़ने में काफी हद तक मदद कर सकता है. आपको दही को अपने बालों पर लगा लेना है और फिर आधे घंटे के लिए भीगने के लिए छोड़ देना है. आपको इस बात का ख्याल रखना है कि आप बालों को धोने के लिए शैंपू का इस्तेमाल न करें.
बालों को झड़ने से रोकेगा अंडा
आपके बालों को झड़ने से रोकने में अंडा भी काफी मदद करता है. इसमें बायोटिन और प्रोटीन पाया जाता है जिस वजह से इसके इस्तेमाल से आपके बाल मजबूत होने के साथ ही हेल्दी भी हो जाते हैं. इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है. आपको एक अंडे को फोड़ लेना है और इसे अपन बालों और स्कैल्प पर लगा लेना है. अब आपको अपने बालों को आधे घंटे बाद धो लेना है.