Chanakya Sutra: इंसान को जीवन में आगे बढ़ने के लिए दृढ़ निश्चय और प्रेरणा की जरूरत पड़ती है. चाणक्य नीति में ऐसी प्रेरणादायक बातें देखने को मिलती है जो किसी भी व्यक्ति का मार्गदर्शन कर सकती है. आचार्य चाणक्य को प्राचीन भारत के विद्वान पुरुषों में से एक माना जाता है. उनकी बुद्धिमानी और रणनीति की चर्चा आज भी होती है. चाणक्य नीति में राजनीति और नैतिकता से जुड़ी कई बातों का जिक्र है. इन बातों के जरिए आप सही दिशा में अपने जीवन को आगे लेकर जा सकते हैं. इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे ही सूत्रों के बारे में बात करेंगे जो चाणक्य नीति में देखने को मिलती है.
- मंत्रविस्रावी कार्यं नाशयति
आचार्य चाणक्य के इस सूत्र के अनुसार, किसी भी काम को करने से पहले उसके बारे में बात करना उचित नहीं है. आचार्य चाणक्य इस सूत्र के माध्यम से ये कहते हैं कि काम को शुरू करने से पहले उसे अपने तक ही सीमित रखना चाहिए. अगर इन बातों को दूसरों के सामने बता दिया जाए तो सफल होने के आसार कम हो जाते हैं. इस गलती को करने से बचें.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: चीजों की परख करने का क्या है सही तरीका, चाणक्य नीति से समझें इस बात को
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन लोगों का साथ आपको ले जाता है मौत के करीब, तुरंत छोड़े इनका साथ
- मित्रसंग्रहेण बलं संपद्यते
इस सूत्र के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति के पास अच्छे और खास दोस्तों का साथ है तो उसे कोई भी काम को करने के लिए बल मिलता है. इस सूत्र का मुख्य उद्देश्य एकता में बल के महत्व को बताना है. दोस्तों का साथ आपको जीवन में किसी भी परेशानी को हल करने में मदद करता है.
- अलब्धलाभो नालसस्य
चाणक्य नीति के मुताबिक, जो व्यक्ति आलसी होता है उसे कोई फायदा नहीं होता है. इस सूत्र के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति बस चीजों को सोचता है और आलस के कारण उसे पूरा नहीं कर पाता है तो उसे सफलता नहीं मिलता हैं. जो व्यक्ति मेहनत से किसी काम को करता है उसे ही आगे चलकर उस काम का फल मिलता है.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: भाग्यशाली होने की निशानी है जीवन में इन चीजों का मिलना
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.