Chanakya Niti: नौकरी पेशा लोगों की जिंदगी में आर्थिक संकट यानी पैसों की तंगी एक आम समस्या बन चुकी है. लोग खूब मेहनत से पैसा तो कमाते हैं, लेकिन फिर महीने के आखिरी तारीख आते आते जेब खाली हो जाती है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर गलती कहां हो रही है? महान आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति शास्त्र में इस समस्या का हल हजारों साल पहले ही बता दिया था. उन्होंने ऐसे तीन खास नियम बताए हैं, जिन्हें अपनाकर इंसान कभी पैसों की किल्लत से नहीं जूझेगा.
चाणक्य का पहला नियम: फिजूलखर्ची से बचें
चाणक्य का मानना था कि आय चाहे कितनी भी बड़ी क्यों न हो, अगर खर्च नियंत्रण में नहीं है तो इंसान हमेशा कंगाल रहेगा. उन्होंने कहा था कि अनावश्यक खर्च करने वाला व्यक्ति कभी धनवान नहीं बन सकता. साधारण भाषा में कहें तो आज के समय में महीने के शुरुआत में ही बजट बनाना और उसका सख्ती से पालन करना बेहद जरूरी है.
Also Read: चाणक्य के ये 3 रहस्य बैंक बैलेंस से लेकर करियर तक में करेंगे चमत्कार, लोग झुकेंगे आपके सामने!
चाणक्य का दूसरा नियम: धन का सही निवेश करें
चाणक्य ने कहा था कि पैसा केवल खर्च करने के लिए नहीं है, बल्कि उसे सही जगह निवेश करना भी जरूरी है. धन को यदि सही दिशा में लगाया जाए तो पैसा बढ़ता ही जाता है. आज के समय में लोगों को शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड या जमीन-जायदाद, गोल्ड जैसी चीजों निवेश करते खूब देखा जा सकता है.
चाणक्य का तीसरा नियम: धन को सुरक्षित रखना जरूरी
चाणक्य नीति के अनुसार, धन को हमेशा सुरक्षित रखना चाहिए. उन्होंने कहा था कि जो व्यक्ति धन की सुरक्षा करना नहीं जानता, उसके हाथ से पैसा ऐसे ही निकल जाता है जैसे पानी बंद मुट्ठी से. इसलिए आज के दौर में यह बैंक सेविंग, इंश्योरेंस और डिजिटल सिक्योरिटी के रूप में समझा जा सकता है.

