Chanakya Niti: दुनिया का हर इंसान चाहता है कि उसका बैंक बैलेंस स्ट्रांग होने के साथ साथ बेहतर करियर और पर्सनल डेवलपमेंट लगातार होता रहे. लेकिन तीनों चीजें हर वक्त एक जैसा रहे ऐसा विरले लोगों की ही लाइफ में होता है. बहुत कम ही ऐसे लोग होते हैं जब इन सारी चीजों में बैलेंस बनाकर चलते हैं. इसकी वजह है इन सारे ही चीजों पर बराबर ध्यान न लगा पाना. लेकिन महान अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ माने जाने वाले आचार्य चाणक्य ने तीन ऐसे रहस्य बताएं हैं जिसे आपनाकर आप अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं. इससे न सिर्फ आपका जीवन सफल होगा बल्कि हर लोग सम्मान में आपके सामने सिर झुकाएंगे.
आय का 20 फीसदी बचत में डालें
चाणक्य कहते हैं कि वित्तीय सुरक्षा के लिए जो धन आता है, उसका छोटा सा अंश बचाना और उसका अपने बुद्धि से बेहतर निवेश करना जरूरी है. आज के डिजिटल युग में यह मंत्र को अपनाना किसी भी इंसान के लिए अनिवार्य है. इसलिए हर लोगों को चाहिए कि वे अपनी आय का कम से कम 20 फीसदी हिस्सा बचत में डालें. शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड या गोल्ड जैसे सुरक्षित विकल्पों में निवेश करना फायदेमंद है. इसका पालन करने से न केवल आप वित्तीय स्वतंत्रता की ओर तेजी से आगे बढ़ेंगे, बल्कि भविष्य में पड़ने वाली अप्रत्याशित खर्चों के लिए भी मानसिक रूप से तैयार हो सकेंगे.
समय का सदुपयोग जरूरी
चाणक्य कहते हैं कि समय ही सबसे बड़ा धन है. जो लोग समय का सदुपयोग करते हैं, वे अपने करियर में तेजा से उन्नति करते हैं. इसलिए जिस भी दिशा में आपने करियर बनाने का सोचा है उसके लिए पहले अपनी प्राथमिकता तय करें. उस काम को पहले करें जो आपके करियर के लिए बेसिक जरूरी काम है. साथ ही अनावश्यक सोशल मीडिया और व्यर्थ की गतिविधियों से दूरी बना रखना भी जरूरी है. क्योंकि समय का सही प्रबंधन आपके करियर की दिशा बदल सकता है और आपको स्थायी सफलता दिला सकता है.
ज्ञान और सीखते रहने का रहस्य
चाणक्य हमेशा कहते थे कि ज्ञान ही इंसान की सबसे बड़ी शक्ति है. चाहे आप किसी भी क्षेत्र में हों, लगातार सीखते रहना और नई जानकारी हासिल करना आपको हमेशा आगे रखेगा. इसलिए हर दिन नई स्किल्स को सीखने पर अपना ध्यान लगाएं. इसके लिए जो कुछ भी जरूरी स्टेप है वह करें. चाहे उसके लिए अलग से स्पेशल कोर्स करने की आवश्यता पड़े या फिर किसी सेमिनार में भाग लेना पड़ें. समय समय पर उस फील्ड के विशेषज्ञों से मार्गदर्शन लेते रहें. इससे आपका नेटवर्क और इमेज भी मजबूत होगा.
Also Read: Chanakya Niti: सपनों को हकीकत में बदलने के लिए ये है चाणक्य का अचूक फार्मूला, हर कोई नहीं जानता!

