Chanakya Niti: महान शिक्षकों की गिनती में एक नाम आचार्य चाणक्य का भी गिना जाता है. चाणक्य अर्थशास्त्री होने के साथ-साथ राजनीतिज्ञ, कुशल रणनीतिकार और नीतिशास्त्री थे. उन्होंने एक ग्रंथ की रचना की जिसे चाणक्य नीति के नाम से जाना जाता है. इस ग्रंथ में चाणक्य ने अपनी जिंदगी के अनुभवों और शिक्षा के आधार पर राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक और निजी संबंधों जैसे जीवन के विभिन्न पहलुओं पर नीतियां बनाई हैं. ये नीतियां आज के आधुनिक युग में भी लोकप्रिय है. इन नीतियों को अपने जीवन में अनुसरण करने वाला व्यक्ति को तमाम परेशानियों से जूझने की हिम्मत मिलती है. चाणक्य ने इंसान को कुछ आदतों को बदलने की सलाह दी है. ये आदतें आपको सफलता के शीर्ष तक पहुंचाने में मदद तो करेंगी ही साथ अमीर बनाने में भी कारगर साबित होंगी. इसके अलावा, जो लोग इन आदतों को नजरअंदाज करते हैं, वे हमेशा परेशान रहते हैं और पैसे के लिए जीवन भर मोहताज रहते हैं.
यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: जिंदगी भर झेलेंगे कष्ट, सुख की बजाय मिलेगा दुख, जितनी जल्दी हो सके तोड़ लें इन 3 लोगों से संबंध
यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: खतरे से खाली नहीं इन 4 लोगों की मदद करना, खुद तो बर्बाद होंगे ही आपको भी कहीं का नहीं छोड़ेंगे
फूड़ी कौड़ी के हो जाते हैं मोहताज
चाणक्य नीति के अनुसार, व्यक्ति को धन की सही उपयोगिता को समझनी चाहिए. कुछ लोग बेवजह ही पैसों को खर्च करते हैं. जरूरत के सामानों के बजाय गैर जरूरी चीजों में धन खर्च करते हैं. ऐसे लोग भविष्य के बारे में कभी नहीं सोचते हैं. इसकी वजह से भविष्य में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है और जरूरत के समय फूटी कौड़ी के मोहताज हो जाते हैं.
माता लक्ष्मी हो जाती हैं नाराज
आचार्य चाणक्य के अनुसार, आलसी स्वभाव के लोग हमेशा पैसों के लिए तरसते रहते हैं. आलस से भरे लोग कभी कामयाब नहीं होते हैं, क्योंकि आलसी लोग सही समय पर सही काम नहीं कर पाते हैं और समय निकल जाने पर काम को करने का कोई महत्व नहीं रह जाता है. ऐसे में आलसी व्यक्ति से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं, जिसके कारण उन्हें पैसों के लिए दर-दर भटकते रहते हैं.
कभी नहीं बन पाते अमीर
चाणक्य नीति के मुताबिक, इंसान को अपनी जुबान का सदुपयोग करना चाहिए. दूसरों से बात करते हुए व्यक्ति को वाणी में मधुरता रखनी चाहिए. कड़वा व्यवहार करने वाला व्यक्ति हमेशा दुख में ही रहता है और वह कभी अमीर नहीं हो पाता है.
यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: इन जगहों पर धन खर्च करने में न दिखाएं कंजूसी, कभी नहीं खाली होगी आपकी तिजोरी
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

