Chanakya Niti: चाणक्य नीति का आज के समय में भी बहुत महत्व है. आचार्य चाणक्य को प्राचीन भारत के विद्वान के तौर पर याद किया जाता है. उन्होंने अर्थशास्त्र नाम के ग्रंथ की रचना की थी. आचार्य चाणक्य अपने समय के कुशल रणनीतिकार और ज्ञानी थे. चाणक्य नीति में ज्ञान की बातें हैं जो आज के समय में भी प्रासंगिक है. यह नीतियां आज भी लोगों का मार्गदर्शन करने का काम करती है. चाणक्य नीति के अनुसार इंसान की कुछ गलतियों के कारण उसे गरीब बना देती है और धन पास में नहीं टिकता. यह गलतियां उस व्यक्ति को कंगाल कर देती हैं. तो जानते हैं किन वजहों से घर कंगाल हो जाता है?
लड़ाई-झगड़ों वाला घर
आचार्य चाणक्य के अनुसार जिस घर में लड़ाई-झगड़ा अक्सर होता है उस घर में धन हानि होती है और धन की देवी माता लक्ष्मी नाराज हो जाती है. लड़ाई और झगड़े के कारण घर का माहौल भी नकारात्मक हो जाता है और घर से सुख-शांति चली जाती है.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन जगहों पर पैसे खर्च करने से नहीं हटे पीछे, होगा दोगुना धन लाभ
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: माता- पिता की कौन सी चीज बना देती हैं उन्हें बच्चों का दुश्मन
लोगों का अपमान
चाणक्य नीति के मुताबिक जिस घर में महिलाओं का अपमान होता है वैसा घर कंगाल हो जाता है. चाणक्य नीति के अनुसार घर के बुजुर्गों का अपमान करना भी घर से सुख-समृद्धि को दूर करता है और घर में दरिद्रता का वास होता है.
गलत तरीके से कमाया हुआ धन
चाणक्य नीति के अनुसार जिस घर में गलत तरीके से धन कमाया जाता है उस घर में कभी खुशहाली नहीं रहती. गलत तरीके से कमाया धन बहुत ही जल्द निकल जाता है.
समय से नहीं चलना
जो लोग समय की कद्र नहीं करते, अपना समय व्यर्थ में बर्बाद करते हैं और अपने काम को टालने में रहते हैं ऐसे लोगों के पास भी पैसा नहीं रहता. जिन घरों में लोग सही समय से नहीं उठते और काम को करने में आलस करते हैं वहां पर पैसों की हमेशा कमी रहती है.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: बुद्धिमान व्यक्ति को भारी पड़ती है ये गलतियां, जीवन भर सहना पड़ता है कष्ट
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.