Chanakya Niti: आपके जीवन में मुसीबत लेकर आते हैं इस तरह के लोग, दिल और दिमाग में घोल देते हैं जहर

जीवन में मुसीबत लेकर आते हैं इस तरह के लोग AI generated image
Chanakya Niti: चाणक्य नीति में कुछ ऐसे लोगों का जिक्र मिलता है जो आपके जीवन में परेशानियां और मुसीबतें ला सकते हैं. समय रहते इनकी पहचान करना और इनसे दूरी बनाना ही आपको एक सफल और समृद्ध जीवन दिला सकता है. आज हम आपको इन्हीं लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं.
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को अपने समय के सबसे ज्ञानी और बुद्धिमान पुरुष के तौर पर भी जाना जाता है. वे सिर्फ एक महान टीचर ही नहीं थे बल्कि मानव स्वभाव की भी उन्हें काफी गहरी समझ थी. आचार्य चाणक्य की बातों को आज के समय में हम चाणक्य नीति के नाम से भी जानते हैं. कहा जाता है अगर किसी भी इंसान को एक सफल और सुखद जीवन की चाहत है तो उन्हें चाणक्य की बताई बातों का पालन जरूर करना चाहिए. चाणक्य कहते हैं कि हमारी जिंदगी में जितने भी दोस्त या फिर जान-पहचान वाले हैं जरूरी नहीं कि वे सिर्फ हमारा भला ही चाहते हैं. कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो आपके जीवन में सिर्फ परेशानी, तनाव और नुकसान ही लेकर आते हैं. चाणक्य ने इस तरह के लोगों को पहचानने के तरीके भी अपनी नीतियों में बताए हैं. अगर आप समय रहते इनके बारे में जानकार इनसे दूरी बना लेते हैं तो जीवन में सफलता और खुशियां और भी ज्यादा आसानी से मिल सकती है. आज इस आर्टिकल में हम आपको उन्हीं लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके जीवन में सिर्फ परेशानियां और मुसीबतें ही लेकर आते हैं.
निगेटिव सोच रखने वाले लोग
चाणक्य कहते हैं कि जिन लोगों की सोच निगेटिव होती है वे हमेशा ही किसी न किसी चीज में परेशानियां ढूंढते हैं. इस तरह के जो लोग होते हैं वे आपकी खुशियों में बुराई ढूंढने का कोई भी मौका छोड़ते नहीं हैं. चाणक्य कहते हैं कि इस तरह के लोगों के साथ ज्यादा समय बिताना आपके मेंटल हेल्थ के लिए बिलकुल भी ठीक नहीं है. इस तरह के लोग आपकी एनर्जी और कॉन्फिडेंस को कम कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: ये 5 आदतें दिला सकती है आपको समाज में सम्मान, जिंदगी बदलनी है तो जरूर जानें
जिन्हें सिर्फ फायदा चाहिए
कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो अपने स्वार्थ या फिर जरूरतों को पूरा करने के लिए ही सिर्फ दूसरों के पास जाते हैं. चाणक्य कहते हैं कि ये लोग आपसे सिर्फ उस समय मदद मांगते हैं जब उन्हें आपसे कोई फायदा हो रहा होता है. उनके अनुसार ये लोग आपके जीवन में सिर्फ मुसीबतें ही ला सकते हैं क्योंकि इनकी नीयत कभी भी आपको लेकर साफ नहीं रही है. अगर आप इस तरह के किसी व्यक्ति के साथ रहते हैं तो कोई भी फैसला काफी सोच-समझकर लें और अपनी सीमाएं भी जरूर तय कर लें.
दूसरों से जलने वाले लोग
चाणक्य नीति में जलन की भावना को काफी ज्यादा खतरनाक बताया गया है. चाणक्य कहते हैं कि जो भी व्यक्ति आपकी सफलता और खुशियों से जलता है वह हमेशा आपके रास्ते का रुकावट बन सकता है. जो भी इंसान आपसे जलता है वह आपके जीवन में आने वाले मौकों और सफलता को देखकर आपको निराश करने की कोशिश करते हैं. आपको इस तरह के लोगों से बचना चाहिए और सिर्फ अपना ध्यान अपनी सफलता पर रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: मानसिक रूप से शक्तिशाली बनने के लिए रोज अपनाएं ये 5 आदतें, सीख लीं तो बदल जाएगी जिंदगी!
झूठ बोलने वाले लोग
चाणक्य नीति के अनुसार जो लोग हर बात पर झूठ बोलते हैं या फिर दूसरों को धोखा देते हैं, वे आपके जीवन में कई तरह की मुसीबतें लेकर आ सकते हैं. जब आप इस तरह के किसी व्यक्ति पर भरोसा करते हैं तो संभावना है कि ये आपका गलत फायदा जरूर उठाएंगे. आपके साथ जीवन में कुछ बुरा न हो इसलिए यह काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है कि आप भरोसेमंद लोगों की पहचान करें और झूठ बोलने वाले लोगों से दूरी बनाकर रखें.
बात-बात पर आलोचना करने वाले लोग
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो सिर्फ आपकी आलोचना करके आपको नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं. इस तरह के जो लोग होते हैं वे आपके कॉन्फिडेंस और मनोबल को कमजोर कर सकते हैं अगर समय रहते इनसे दूरी न बनाई जाए तो. जब ये लोग आपकी आलोचना करें तो इनसे सीखने की कोशिश करें. इनके चक्कर में कभी भी अपनी मानसिक शांति पर बुरा असर न पड़ने दें.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Saurabh Poddar
मैं सौरभ पोद्दार, पिछले लगभग 3 सालों से लाइफस्टाइल बीट पर लेखन कर रहा हूं. इस दौरान मैंने लाइफस्टाइल से जुड़े कई ऐसे विषयों को कवर किया है, जो न सिर्फ ट्रेंड में रहते हैं बल्कि आम पाठकों की रोजमर्रा की जिंदगी से भी सीधे जुड़े होते हैं. मेरी लेखनी का फोकस हमेशा सरल, यूजर-फ्रेंडली और भरोसेमंद भाषा में जानकारी देना रहा है, ताकि हर वर्ग का पाठक कंटेंट को आसानी से समझ सके. फैशन, हेल्थ, फिटनेस, ब्यूटी, रिलेशनशिप, ट्रैवल और सोशल ट्रेंड्स जैसे विषयों पर लिखना मुझे खास तौर पर पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




