Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य के बारे में अगर बात करें तो उन्हें अपने समय के सबसे ज्ञानी और बुद्धिमान पुरुष के तौर पर भी जाना जाता है. अपने जीवनकाल के दौरान उन्होंने मानवजाति की भलाई के लिए कई नियम बनाये थे जो आज के समय में भी इंसान को सही रास्ता दिखाने में और मुसीबतों से बचे रहने में मदद करते हैं. आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में कुछ ऐसे लोगों का भी जिक्र किया है जो चाहे आपके कितने ही करीबी क्यों न हों आपको इन्हें पैसे उधार में देने से हर कीमत पर बचना चाहिए. आचार्य चाणक्य कहते हैं जब बात पैसों की आती है इन लोगों के साथ तो आपको हर समय सतर्क रहना चाहिए. अगर आप इन लोगों को पैसे उधार में देते समय सतर्क नहीं रहते हैं तो आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.
जो हमेशा रहते हैं असंतुष्ट
आचार्य चाणक्य के अनुसार आपको कभी भी ऐसे किसी इंसान को पैसे उधार में नहीं देना चाहिए जो संतुष्ट नहीं होता है. इस तरह के लोगों को आप चाहे कितने भी पैसे दे दें या फिर इनके लिए कुछ भी कर लें इन्हें संतुष्टि नहीं मिल सकती है. यह एक मुख्य कारण है कि आपको इन्हें पैसे उधार देने से हर कीमत पर बचना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: इज्जत की उड़ जाएंगी धज्जियां अगर इन हालातों में खुद पर नहीं रखा कंट्रोल, बेइज्जत होने से पहले जान लें
गलत काम करने वालों को
आचार्य चाणक्य कहते हैं अगर आपसे कोई ऐसा इंसान उधार मांग रहा है जिसे चरित्र पर दाग लगा हुआ है, या फिर जो हमेशा ही गलत या फिर गैर कानूनी कामों में व्यस्त रहता है तो आपको इन्हें गलती से भी पैसे उधार में नहीं देना चाहिए. इस तरह के लोग आपको कभी भी धोखा दे सकते हैं.
नशा करने वाले को पैसे न दें उधार
चाणक्य नीति में उन लोगों को पैसे उधार देने से मना किया गया है जो लोग हमेशा नशे में डूबे रहते हैं या फिर जिन्हें नशा करने की बुरी आदत होती है. इस तरह के लोगों को जब आप पैसे उधारी में देते हैं तो ये आपके पैसे डुबा देते हैं.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: 5 ऐसे फैसले जिन्हें लेने से डरता है आम इंसान! समय रहते सीख गए तो बदल जाएगी जिंदगी
जिन्हें फिजूलखर्ची की हो आदत
आचार्य चाणक्य कहते हैं जिन लोगों को फिजूलखर्ची की आदत रहती है उन लोगों के पास जीवन में कभी भी पैसा ठहरता नहीं है. अगर आप इन लोगों को पैसे उधार देते हैं तो ये लोग बेकार की चीजों में ही आपके पैसे उड़ा देते हैं.
मूर्ख इंसान को उधार न दें पैसे
चाणक्य नीति के अनुसार आपको एक मूर्ख व्यक्ति को कभी भी पैसे उधार में नहीं देना चाहिए. इस तरह के लोग गैर-जिम्मेदार होते हैं और जब आप इन्हें पैसे देते हैं तो इन्हें इसकी कीमत समझ में नहीं आती है. कई बार ये लोग आपके मेहनत की कमाई को पानी की तरह फिजूल में बहा देते हैं.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

