Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य की अगर बात करें तो इन्हें अपने समय के सबसे ज्ञानी और बुद्धिमान व्यक्ति के तौर पर भी जाना जाता है. अपने जीवनकाल के दौरान आचार्य चाणक्य ने मानवजाति की भलाई के लिए काई नीतियों की रचना की थी जिन्हें आगे चलकर चाणक्य नीति के नाम से भी जाना जाने लगा. मानवजाति की भलाई के लिए आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में कुछ ऐसे हालातों कर जिक्र भी किया है जिनमें एक व्यक्ति को हमेशा ही खुद पर काबू या फिर संयम रखना चाहिए. आचार्य चाणक्य कहते हैं अगर कोई भी इंसान इन हालातों में खुद पर काबू नहीं रखता है तो उसकी जमकर बेइज्जती होती है और उसकी इज्जत की धज्जियां भी उड़ जाती है. आज इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं हालातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें एक इंसान को हर हालात में खुद पर नियंत्रण रखना चाहिए वरना इसके जो परिणाम होंगे वे बेहद ही बुरे हो सकते हैं.
जब बाहर हों तो अपनी भाषा पर काबू
आचार्य चाणक्य के अनुसार आपकी बोली या फिर आपकी भाषा जैसी भी है इसका सीधा असर आपकी किस्मत पर पड़ता है. अगर आपकी बोली अच्छी होगी तो आपकी किस्मत भी अच्छी होगी वहीं, अगर आपकी भाषा खराब होगी तो इसका असर भी आपकी किस्मत पर देखने को मिलेगा. यह एक मुख्य कारण है की आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अगर आप घर से बाहर किसी सार्वजनिक जगहों पर हो तो आपको मुंह काफी सोच-समझकर खोलना चाहिए. अगर आप गलत शब्दों का चुनाव करते हैं तो इससे आपकी इज्जत गिरती है और समाज में जमकर बेइज्जती भी होती है.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: 5 ऐसे फैसले जिन्हें लेने से डरता है आम इंसान! समय रहते सीख गए तो बदल जाएगी जिंदगी
गुस्से में रहने पर सोच-समझकर खोलें मुंह
चाणक्य नीति के अनुसार आपको उस समय काफी सोच-समझकर अपना मुंह खोलना चाहिए जब आप गुस्से में हों. जब इंसान गुस्से में होता है तो वह बिना सोचे-समझे कुछ भी बोल देते हैं. अगर आप गुस्से में आकर सामने वाले से कुछ भी कह देते हैं तो इससे लोग आप पर भरोसा करना छोड़ देते हैं. अगर आप बार-बार ऐसा करते हैं तो चाहे पारिवारिक हो या फिर बाहरी माहौल, यह पूरी तरह से बिगड़ सकता है. इस तरह के जो लोग होते हैं उनकी कोई इज्जत भी नहीं करते और दूरी बनाकर रखना भी रखना पसंद करते हैं.
पैसों से जुड़ी बातों में बरतें सावधानी
आचार्य चाणक्य की अगर मानें तो आपको हमेशा अपने पैसों का इस्तेमाल काफी सोच-समझकर और बुद्धि का पूरा इस्तेमाल करते हुए करना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके सभी पैसे खत्म हो जाते हैं और समाज में आपकी इज्जत भी मिट्टी में मिल जाती है. आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए भले ही आप कितनी भी छोटी चीज क्यों न खरीद रहे हों आपको पैसे के लेन-देन के समय खुद पर संयम जरूर रखना चाहिए.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

