Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य के बारे में अगर बात करें तो उन्हें अपने समय के सबसे ज्ञानी और बुद्धिमान पुरुष के तौर पर भी जाना जाता है. अपने जीवनकाल के दौरान उन्होंने मानवजाति की भलाई के लिए कई तरह की बातें बताई थी जिन्हें आगे चलकर हम चाणक्य नीति के नाम से भी जानने लगे. कहा जता है जब आप इन नियमों का पालन सही से किया जाए तो आपको एक बेहतर और सफल जीवन जीने का मौका मिलता है. आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में कुछ गलतियों का भी जिक्र किया है जो अक्सर हम उस समय करते हैं जब हम दूसरों की मदद कर रहे होते हैं. कहा जाता है अगर आप इन गलतियों को करने से बचते नहीं हैं तो आगे चलकर आपके लिए भी मुसीबतें खड़ी हो सकती है. आने वाले समय में या फिर जीवन में आप कभी मुसीबत में न फंसे इसलिए दूसरों को मदद करने से पहले आपको इन नियमों के बारे में जरूर मालूम होना चाहिए.
समझदारी के साथ करें दूसरों की मदद
आचार्य चाणक्य ने दूसरों की मदद करने को एक अच्छी आदत कहा है क्योंकि समाज इसी से चलता है. लेकिन अगर आप खुद भी मुसीबतों से बचे रहना चाहते हैं तो हमेशा ही सूझ-बूझ के साथ दूसरों की मदद करनी चाहिए. बिना सोचे-समझे दूसरे की मदद करना आपके लिए परेशानियों का कारण बनता है.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: जीवन में कभी नहीं होंगे सफल अगर आपके आस-पास हैं ऐसे लोग, बर्बादी से बचने के लिए जान लें
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: जिन छात्रों में हैं ये आदतें वे जीवन में कभी नहीं होंगे सफल, बात कड़वी लेकिन सीख जरूरी
इमोशंस में आकर मदद न करें
आचार्य चाणक्य के अनुसार जब भी आप किसी की मदद करने जा रहे हैं तो अपने पूरे होश में रहें और शांत दिमाग में भी. दूसरों की मदद आपको कभी भी इमोशंस में बहकर नहीं करना चाहिए. अगर आप इमोशनल होकर किसी की मदद करते हैं तो आगे चलकर यह आपके लिए परेशानी का कारण बनता है.
बिना नीयत जाने न करें मदद
अगर आप किसी की मदद करने जा रहे हैं तो पहले सामने वाले की नीयत और उसके हालातों के बारे में जान लें. आचार्य चाणक्य कहते हैं कई लोग ऐसे भी होते हैं जो दूसरों से मदद और सहानुभूति लेने के बाद उन्हें ही धोखा दे देते हैं.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: जिंदगी के ये सीक्रेट्स किसी से शेयर करना क्यों है गलत? जानें आचार्य चाणक्य के ये खास नियम
बार-बार मदद मांगने वालों से सावधान
आचार्य चाणक्य कहते हैं अगर आप किसी ऐसे इंसान को जानते हैं जिसकी आदत बार-बार मदद मांगने की है तो आपको उनसे दूर रहना चाहिए. इस तरह के लोगों में बार-बार अपने कामों को निकालने के लिए दूसरों से मदद मांगने की आदत होती है.
खुद की कैपिसिटी से ज्याद न करें मदद
कई बार ऐसा भी हो जाता है कि दूसरों की मदद करने से पहले हम खुद की फिनांशियल और मेंटल कैपिसिटी नहीं देखते हैं. आचार्य चाणक्य कहते हैं दूसरों की मदद करने से पहले खुद की कैपिसिटी जान लें. अगर आप खुद की कैपिसिटी जाने बिना दूसरों की मदद करते हैं तो यह आदत आगे चलकर आपके और आपके परिवार के लिए मुसीबत का कारण बनती है.
रिश्तों के दबाव में आकर न करें मदद
कई बार हम रिश्तों के दबाव में आकर भी दूसरों की मदद करने चले जाते हैं. आचार्य चाणक्य के अनुसार ऐसा करना सबसे बड़ी गलती है. चाणक्य कहते हैं रिश्तों के दबाव में आकर मदद करने से पहले सही और गलत, उचित और अनुचित की जांच जरूर कर लें. सोच-समझकर फैंसले लें ना कि दूसरों के दबाव में आकर.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

