23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chanakya Niti: व्यक्ति में आवश्यक है इन गुणों का होना

Chanakya Niti: इस लेख में आपको ऐसे कुछ गुणों के बारे में बतलाया गया है, जो आचार्य चाणक्य के अनुसार एक व्यक्ति में होने ही चाहिए, क्योंकि इन गुणों के बिना व्यक्ति के जीवन का कोई अर्थ नहीं रह जाता है.

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य अपनी सटीक नीतियों के कारण लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हुए. उनकी ये नीतियां इसलिए भी बहुत पसंद की जाती है क्योंकि इसमें जटिल से जटिल प्रश्नों का उत्तर काफी सरल और सहज भाषा में दिया गया है. उनकी नीतियों में व्यक्ति का आचरण कैसा होना चाहिए, इस विषय में भी बहुत कुछ लिखा हुआ है. उनकी नीतियां यह साफ-साफ बताती हैं कि व्यक्ति को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. किन गुणों का होना व्यक्ति में बेहद आवश्यक है और ऐसे कौन-से अवगुण हैं जो किसी भी व्यक्ति के नाश का कारण हो सकते हैं. इस लेख में आपको कुछ ऐसे गुणों के बारे में बतलाया गया है, जिनके बारे में आचार्य चाणक्य का मानना है कि अगर किसी व्यक्ति में ये गुण नहीं हैं तो वो मनुष्य इस धरती पर केवल एक बोझ के समान है.

ज्ञान

आचार्य चाणक्य का ऐसा मानना है कि जिस व्यक्ति में ज्ञान की कमी है, उसका इस धरती पर गुजारा बहुत मुश्किल से होता है, क्योंकि ऐसे व्यक्ति को जगह-जगह अपमानित होना पड़ता है और उसका जीवन उसको नरक के समान ही लगने लगता है.

Also read: Chanakya Niti: व्यक्ति के दुख में हमेशा ये बनते हैं सहारा

Also read: Chanakya Niti: व्यक्ति को बिना आग के ही जला देती हैं ये तीन चीजें

Also read: Chanakya Niti: इन लोगों के साथ रहना होता है मृत्यु के समान

अच्छा स्वभाव

आचार्य चाणक्य के अनुसार जिस व्यक्ति के पास ज्ञान की कमी है, लेकिन उसका स्वभाव अच्छा है, तो ऐसे व्यक्ति को समाज में बहुत सम्मान मिलता है और लोग ऐसे व्यक्ति से मिलना और बात करना भी बहुत पसंद करते हैं.

दया भाव

आचार्य चाणक्य का मानना है कि जिस व्यक्ति के पास दया भाव होता है, वो व्यक्ति ईश्वर के बहुत करीब होते हैं. ऐसे व्यक्ति हर जगह खुशी फैलाते हैं और लोगों के चेहरे पर मुस्कान भी लाते हैं.

Also read: Chanakya Niti: ऐसे माता-पिता होते हैं अपने बच्चों के दुश्मन

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें