16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chana-Gud Ki Chikki: सर्दियों में इस बार मूंगफली की नहीं, बनाएं नया ट्विस्ट देकर चना-गुड़ की टेस्टी चिक्की

Chana-Gud Ki Chikki: सर्दियों में बनने वाली मूंगफली-गुड़ की चिक्की तो आपने घर पर बनाकर ट्राई किया होगा, लेकिन आज हम आपको चना-गुड़ की चिक्की बनाने की विधि बताने जा रहे हैं जिस आप घर पर मिनटों में तैयार कर सकते हैं.

Chana-Gud Ki Chikki: सर्दियों में बनने वाली मूंगफली-गुड़ की चिक्की तो आपने खाई होगी. ऐसे में क्या आपने कभी चना-गुड़ की चिक्की बनाकर ट्राई किया है? जी हां, आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बहुत आसान तरीके को अपनाकर चना-गुड़ की चिक्की बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं. ये चिक्की न सिर्फ स्वाद में लाजवाब है, बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है. भुने हुए चने में प्रोटीन भरपूर होता है और गुड़ में मिठास होता हैं जो बॉडी को एनर्जी देने में मदद करता है. तो आइए जानते हैं घर पर आसानी से कुछ मिनटों में चना-गुड़ की चिक्की बनाने की सबसे आसान विधि. 

चना-गुड़ की चिक्की बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?

  • चना दाल – 1 कप
  • गुड़ – आधा कप 
  • घी – आधा छोटा चम्मच
  • पानी – जरूरत के अनुसार 

यह भी पढ़ें: Amla Laddu Recipe: सर्दियों में बनाएं हेल्दी और टेस्टी आंवला लड्डू, खाने के बाद मिलेगा स्वाद का मजा 

चना-गुड़ की चिक्की बनाने की विधि क्या है?

  • चिक्की बनाने के लिए आप चना को हल्का भून लें. भुना हुआ चना ज्यादा क्रिस्पी और टेस्टी होता है. 
  • अब आप एक कड़ाही में गुड़ डालकर इसे धीमी आंच पर पिघलाएं. गुड़ को बार-बार चलाते रहें जिससे ये जले नहीं. जब गुड़ पूरी तरह पिघल जाए और गाढ़ा हो जाए, तो गैस बंद कर दें. 
  • इसके बाद आप पिघले हुए गुड़ में भुना हुआ चना डालें. इसे जल्दी-जल्दी मिलाएं जिससे गुड़ और चना अच्छे से कोट हो जाए. 
  • अब आप एक प्लेट में इसे निकालकर बेलन की मदद से समतल कर दें. 
  • जब मिश्रण हल्का ठंडा हो जाए तो आप इसे चाकू से मनचाहे आकार में काट लें. पूरी तरह ठंडा होने के बाद निकालें और एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करके खाएं. 

यह भी पढ़ें: Til-Mawa Barfi Recipe: कम खर्च में घर पर बनाएं बाजार जैसी तिल-मावा बर्फी, फॉलो करें स्टेप-बाय-स्टेप रेसिपी 

यह भी पढ़ें: Peanut Gajak Recipe: ठंड का मजा करें दोगुना, घर पर बनाएं इस आसान तरीके से कुरकुरी मूंगफली गजक

प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को
प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को
Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel