Chaitra Navratri Saree Look: चैत्र नवरात्रि में माता रानी को प्रसन्न करने के लिए महिलाएं पारंपरिक और सुहागन लुक अपनाना पसंद करती हैं. इस अवसर पर डिजाइनर बंधेज साड़ी (Bandhej Saree) पहनकर अगर आप गुजराती स्टाइल पल्लू (Gujarati Style Pallu) में लुक कैरी करती हैं तो आपका अंदाज और भी खास दिखेगा. यहां जानिए कैसे आप इस नवरात्रि पर गुजराती स्टाइल में खुद को स्टाइलिश और सुहागन लुक दे सकती हैं.
1. Designer Bandhej Saree for Navratri: डिजाइनर बंधेज साड़ी का चुनाव करें

चैत्र नवरात्रि के लिए लाल और हरे रंग की बंधेज साड़ी पहनना बेहद शुभ माना जाता है. ये रंग सुहाग और समृद्धि का प्रतीक होते हैं. आप सिल्क, जॉर्जेट या कॉटन बंधेज साड़ी चुन सकती हैं, जो गर्मी के मौसम में आरामदायक भी रहेगी. गुजराती पल्लू स्टाइल में साड़ी को पिन करके लुक को और पारंपरिक बना सकती हैं.
2. Gujarati Style Pallu Saree Draping: गुजराती स्टाइल में पल्लू डालने का तरीका
गुजराती स्टाइल में पल्लू को आगे से दाएं कंधे पर लपेटकर बांधा जाता है. इससे साड़ी का डिजाइन और बॉर्डर उभरकर सामने आता है. पल्लू को पिन करके अगर हल्की प्लीट्स बनाकर आगे छोड़ दें तो यह लुक को और भी आकर्षक बना देता है.
3. जूड़ा और गजरा से बढ़ाएं खूबसूरती
गुजराती लुक में लो बन जूड़ा (Low Bun Juda) बनाकर उसमें मोगरे या गुलाब का गजरा लगाना पारंपरिक सुंदरता को दर्शाता है. इससे न सिर्फ आपका हेयरस्टाइल शानदार लगेगा, बल्कि यह पूरे लुक में क्लासिक टच भी देगा.
4. ट्रेडिशनल ज्वेलरी का चुनाव करें

- मांग टीका: माथे पर मांग टीका लगाएं, जिससे लुक रॉयल लगे.
- कुंदन या पोल्की नेकलेस: भारी नेकलेस पहनकर पारंपरिक टच दें.
- झुमके और नथ: कानों में झुमके और नथ से गुजराती लुक और निखर जाता है.
5. लाल और हरी सुहागन चूड़ी का महत्व

लाल और हरी चूड़ियां सुहाग का प्रतीक मानी जाती हैं. पूजा में इन्हें पहनना शुभ माना जाता है. बंधेज साड़ी के साथ ये चूड़ियां हाथों को भरकर पहनें तो पूरा लुक निखर जाएगा.
6. पायल और बिछिया पहनना शुभ
चांदी की पायल और बिछिया पहनना भी इस मौके पर पारंपरिक लुक का हिस्सा होता है. ये पहनने से न सिर्फ सुहाग का आभास होता है, बल्कि पैरों की खूबसूरती भी बढ़ती है.
7. अल्ता और मेहंदी से सजाएं पैर और हाथ

नवरात्रि पूजा में हाथों पर मेहंदी लगाना और पैरों में अल्ता (Alta) लगाना शुभ माना जाता है. लाल अल्ता सुहाग और सौभाग्य का प्रतीक है. साथ ही, हाथों में सुंदर मेहंदी डिजाइन से लुक और आकर्षक लगेगा.
8. बिंदी और सिंदूर से पाएं कंप्लीट लुक
बिंदी और सिंदूर को नवरात्रि लुक का अभिन्न हिस्सा माना जाता है. माथे पर बड़ी लाल बिंदी और मांग में सिंदूर भरकर आपका लुक एकदम पारंपरिक और सुहागन जैसा नजर आएगा.
चैत्र नवरात्रि पूजा में डिजाइनर बंधेज साड़ी को गुजराती पल्लू स्टाइल में कैरी करना और इसके साथ पारंपरिक आभूषण और सजावट का ध्यान रखना आपको एक परफेक्ट सुहागन लुक देगा. इस नवरात्रि पर इन टिप्स को अपनाएं और माता रानी को प्रसन्न करें.
Also Read: Gudi Padwa Nauvari Saree Look: गुड़ी पड़वा पर अपनाएं नौवारी साड़ी लुक दिखें मराठी मुलगी की तरह खास