19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Carpet Cleaning Tips At Home: दिवाली से पहले इस तरह कर लें कार्पेट की सफाई, धोने के बाद दिखेगा बिल्कुल नया जैसा 

Carpet Cleaning Tips At Home: दिवाली की सफाई के दौरान क्या आप भी अपने कार्पेट को साफ करने के आसान टिप्स ढूंढ रहे हैं? तो इस आर्टिकल में हम आपको घर पर ही कार्पेट को एकदम नया जैसा बनाने का तरीका बताएंगे.

Carpet Cleaning Tips At Home: दिवाली की सफाई अधिकतर घरों में शुरू हो चुकी है. इसमें लोग अपने घर की सफाई के साथ सारे यूजफुल समान की सफाई भी करते हैं जैसे – कपड़ा, मशीन, पर्दा, कार्पेट और भी कई सारे चीजें. घर की सफाई तो हम आसानी से कर लेते हैं, लेकिन इस दौरान कार्पेट को साफ करना बहुत मुश्किल लगता है, क्योंकि इसे साफ करने के लिए वैक्यूम क्लीनर या ड्राई क्लीन की जरूरत होती है. आज हम आपको इस आर्टिकल में कार्पेट को साफ करने का तरीका बताएंगे, जिसे आप बिना वैक्यूम क्लीनर के भी आसानी से घर पर साफ कर सकते हैं. 

कार्पेट की सफाई कैसे करें?

सोफा के नीचे बिछाए जाने वाले कार्पेट की सफाई हम अक्सर करना भूल जाते हैं. ऐसे में इसकी सफाई करने के लिए आप कार्पेट को बालकनी में फैलाएं और झाड़ू या हाथ से धूल और चिपके हुए बाल हटाएं. हल्के हाथों से इसे पटकने से भी जमें हुए धूल निकल जाते हैं.

Carpet Cleaning Tips
Carpet Cleaning Tips

कार्पेट से दाग-धब्बे कैसे हटाएं?

कार्पेट के दाग वाले जगह पर आप साबुन वाला पानी लगाएं, फिर इसे कपड़े, ब्रश या स्पंज की मदद से साफ करें. ज्यादा जोर से इसे रगड़े नहीं, क्योंकि इससे कार्पेट फट सकते हैं. 

कार्पेट को सूखाने का सही तरीका क्या है?

अगर आप कार्पेट को धो रहे हैं, तो इसे धूप वाली जगह पर अच्छे से फैलाकर सुखाएं. इसे आप ज्यादा कड़ी धूप में न रखें, क्योंकि इससे कार्पेट का रंग फीका पड़ सकता हैं. 

कार्पेट को लंबे समय तक नया और साफ कैसे रखें?

कार्पेट की गंदगी को हमेशा झाड़ू या हाथों की मदद से निकालें. इसे हफ्तों में 15 दिन के लगभग धोएं. कार्पेट को धोने के लिए आप साबुन पानी या डिटर्जन्ट का इस्तेमाल करें, इससे धोने के बाद कार्पेट बिल्कुल नया जैसा दिखेगा. 

यह भी पढ़ें- Plastic Water Bottle Cleaning Tips: बोतल चमकेगा एकदम नया जैसा, करें इन आसान टिप्स को फॉलो 

यह भी पढ़ें- How To Clean Helmet Inside At Home: सिर्फ शीशा नहीं, ऐसे करें हेलमेट के अंदर की सफाई, घर बैठे चमकेगा बिल्कुल नया जैसा

Disclaimer:यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel