32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Buddha purnima 2022:बुद्ध पूर्णिमा पर जानें भगवान बुद्ध के उपदेशों के बारे में जो जीने की कला सिखाते हैं

Buddha purnima 2022: भगवान बुद्ध की शिक्षाओं में लोगों को वास्तविकता से जगाने और उन्हें आत्मनिरीक्षण करने की ताकत है.

Buddha purnima 2022: गौतम बुद्ध, जिन्हें सिद्धार्थ बुद्ध के नाम से भी जाना जाता है, एक तपस्वी थे जिन्होंने अपने गहन आध्यात्मिक ज्ञान के साथ छठे और चौथे ईसा पूर्व में हजारों लोगों के जीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया था. बुद्ध शब्द का अर्थ होता है प्रबुद्ध या जाग्रत. बुद्ध की शिक्षाएं सार्वभौमिक हैं. उनकी शिक्षाओं में लोगों को वास्तविकता से जगाने और उन्हें आत्मनिरीक्षण करने की ताकत है. जानें भगवान बुद्ध के उन उपदेशों के बारे में जो जीवन जीने, त्याग करने और किसी भी तरह की हिंसा न करने की सीख देते हैं…

Gautam Buddha Quotes: एक निष्ठाहीन और बुरे दोस्त से जानवरों

एक निष्ठाहीन और बुरे दोस्त से जानवरों की अपेक्षा ज्यादा भयभीत होना चाहिए,

क्यूंकि एक जंगली जानवर सिर्फ आपके शरीर को घाव दे सकता है,

लेकिन एक बुरा दोस्त आपके दिमाग में घाव कर जाएगा”

-गौतम बुद्ध

Gautam Buddha Quotes: आपके पास जो कुछ भी है…

आपके पास जो कुछ भी है उसे बढ़ा-चढ़ा कर मत बताइए और ना ही दूसरों से ईर्ष्या कीजिए.

Gautam Buddha Quotes: बुराई से बुराई कभी खत्म नहीं होती

बुराई से बुराई कभी खत्म नहीं होती. घृणा को तो केवल प्रेम द्वारा ही समाप्त किया जा सकता है, यह एक अटूट सत्य है.

Gautam Buddha Quotes: जैसे मोमबत्ती बिना आग के नहीं जल सकती

जैसे मोमबत्ती बिना आग के नहीं जल सकती, मनुष्य भी आध्यात्मिक जीवन के बिना नहीं जी सकता.

Gautam Buddha Quotes: क्रोध को पाले रखना गर्म कोयले…

क्रोध को पाले रखना गर्म कोयले को किसी और पर फेंकने की नीयत से पकड़े रहने के सामान है, इसमें आप ही जलते हैं.

Gautam Buddha Quotes: इंसान की बुराई होनी चाहिए

इंसान की बुराई होनी चाहिए ताकि अच्छाई उसके ऊपर अपनी पवित्रता साबित कर सके.

Gautam Buddha Quotes: क्रोध में हजारों शब्दों को गलत बोलने से अच्छा

क्रोध में हजारों शब्दों को गलत बोलने से अच्छा, मौन वह एक शब्द है जो जीवन में शांति लाता है.

Gautam Buddha Quotes: मनुष्य का दिमाग ही सब कुछ है

मनुष्य का दिमाग ही सब कुछ है, जो वह सोचता है वही वह बनता है.

Gautam Buddha Quotes: सत्य के रस्ते पर कोई…

सत्य के रस्ते पर कोई दो ही गलतियां कर सकता है, या तो वह पूरा सफर तय नहीं करता या सफर की शुरुआत ही नहीं करता.

Gautam Buddha Quotes: हजारों दीयों को एक ही दीए से

हजारों दीयों को एक ही दीए से, बिना उसके प्रकाश को कम किये जलाया जा सकता है. खुशी बांटने से खुशी कभी कम नहीं होती.

Also Read: Buddha Purnima 2022: कब है बुद्ध पूर्णिमा ? जानें सही तारीख, इस दिन का महत्व और इतिहास
Gautam Buddha Quotes: तीन चीजों को लम्बी अवधि तक छुपाया नहीं जा सकता

तीन चीजों को लम्बी अवधि तक छुपाया नहीं जा सकता, सूर्य, चन्द्रमा और सत्य.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें