28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bridal Shoes Collection : कंफर्टेबल के साथ एलिगेंट भी लगेंगे ये ब्राइडल डीजाइनर शूस

Bridal Shoes Collection : ब्राइडल शूज ना केवल कंफर्टेबल होने चाहिए, बल्कि वे आपको एलिगेंट और स्टाइलिश भी दिखाना चाहिए. यहां कुछ ब्राइडल शूज़ डिज़ाइन के बारे में बताया जा रहा है, जो कंफर्ट और स्टाइल दोनों का बेहतरीन कॉम्बिनेशन हैं.

Bridal Shoes Collection : शादी के दिन हर दुल्हन का सपना होता है कि वह न केवल खूबसूरत लगे, बल्कि पूरे दिन आरामदायक भी महसूस करे. इस खास दिन पर केवल लहंगा, साड़ी या अन्य पहनावा ही नहीं, बल्कि सही फुटवियर का भी अहम योगदान होता है. ब्राइडल शूज ना केवल कंफर्टेबल होने चाहिए, बल्कि वे आपको एलिगेंट और स्टाइलिश भी दिखाना चाहिए. यहां कुछ ब्राइडल शूज़ डिज़ाइन के बारे में बताया जा रहा है, जो कंफर्ट और स्टाइल दोनों का बेहतरीन कॉम्बिनेशन हैं:-

Sf 1
Bridal shoes collection : कंफर्टेबल के साथ एलिगेंट भी लगेंगे ये ब्राइडल डीजाइनर शूस 6
  • तेरी आंखों की चमक से ये जहां रोशन है,
    तेरे चेहरे की मुस्कान में जन्नत समाई है
    तेरी सुंदरता पर शायरी क्या लिखूं मैं,
    तू खुद में एक किताब है, जिसे दिल पढ़ाई है
Fkv 1
Bridal shoes collection : कंफर्टेबल के साथ एलिगेंट भी लगेंगे ये ब्राइडल डीजाइनर शूस 7
  • तेरे चेहरे की मुस्कान जैसे चांद की रौशनी,
    तेरी आंखों में बसी है हर एक ख्वाब की कहानी
    तेरी सुंदरता को शब्दों में ढालूं कैसे,
    ये तो दिल में बसी एक प्यारी सी सुमानी
Nv
Bridal shoes collection : कंफर्टेबल के साथ एलिगेंट भी लगेंगे ये ब्राइडल डीजाइनर शूस 8
  • तेरी हंसी में बसी एक मीठी सी लहर है,
    तेरी सुंदरता में छुपी हर नज़ाकत की शहद है
    तू है जब पास, तो हर दर्द भूल जाता हूं
    तेरी मुस्कान से सजता है हर एक ख्वाब मेरा
Dj 3
Bridal shoes collection : कंफर्टेबल के साथ एलिगेंट भी लगेंगे ये ब्राइडल डीजाइनर शूस 9
  • चाहे किसी भी रूप में तू हो, अपनी नज़र से सबसे हसीन,
    तेरी सुंदरता में कुछ खास है, जो सबको नजर आती है यहीं
    तू चांद से भी प्यारी, फूलों से भी नजाकत से भरी,
    तेरी सुंदरता का तो कोई भी नहीं है कोई रंगीन
Djc 1
Bridal shoes collection : कंफर्टेबल के साथ एलिगेंट भी लगेंगे ये ब्राइडल डीजाइनर शूस 10
  • तेरे रूप की महक से महकता है समां,
    तेरी सुंदरता में छुपी है एक प्यारी सी दुआ
    तेरी मुस्कान से गुलाब की खुशबू जैसी बात है,
    तू है दिल में बसी, एक खास सी रात है

यह भी पढ़ें  : South Indian Breakfast Recipe : अन्ना के जैसा टेस्टी सांभर बनाना सीखें, फॉलो कर लें ये टिप्स

यह भी पढ़ें  : Drinking Water Schedule : पानी पीने का सही वक्त जानें यहां से, कीजिए फॉलो

यह भी पढ़ें  : Tips for Ulcer Relief : मुंह के छाले से है बेहद परेशान? फॉलो करें ये 5 होममेड टिप्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें