Bombay Sandwich Recipe: ठंडी सुबह में गरमा गरम ब्रेकफास्ट का लुत्फ उठाने के लिए आपको बहुत सारी तैयारियां करनी पड़ती है. जबकि सर्दियों का मौसम आलस भरा होता है. इस मौसम में अगर कुछ झटपट वाली रेसिपी मिल जाए तो दिल खुश हो जाता है. ऐसी ही एक रेसिपी है बॉम्बे सैंडविच. इसे बनाने के लिए ना तो बहुत सारी तैयारियां करनी पड़ती है और ना ही इसे बनाने में वक्त लगता है. इसे आप मिनटों में बनाकर सर्व कर सकते हैं. अब आपको बताते हैं इसे बनाने की बहुत ही आसान रेसिपी.
बॉम्बे सैंडविच बनाने की सामग्री
- 2 – ब्रेड स्लाइस
- 1/4 कप – शिमला मिर्च
- 1/4 कप – प्याज
- 1/4 कप – उबले आलू स्लाइस
- 1/4 कप – टमाटर स्लाइस
- 1/4 कप – खीरा स्लाइस
- 1/4 टी स्पून – चाट मसाला
- स्वादानुसार – नमक
- 1 टेबल स्पून – हरी चटनी
- 2 टेबल स्पून – मक्खन
इसे भी पढ़ें: Coconut Malai Sandwich: मीठा खाने की डिमांड कर रहें हैं बच्चे तो कोकोनट मलाई सैंडविच है ना
बॉम्बे सैंडविच बनाने का तरीका
- इस सैंडविच को बनाने के लिए आप सबसे पहले दोनों ब्रेड स्लाइस पर मक्खन लगा लें.
- इसके बाद उस पर आप चटनी लगाएं.
- फिर आप इस पर उबले आलू के स्लाइस, प्याज, टमाटर और खीरे के स्लाइस लगाकर नमक और चाट मसाला डाल दें.
- इसके बाद आप एक पैन में मक्खन डालकर गरम करें.
- इस मक्खन में आप सैंडविच को दोनों तरफ से सेक लें.
इसे भी पढ़ें: Dahi Tadka Sandwich: मिनटों में ऐसे बनाएं कुरकुरी दही तड़का सैंडविच, ब्रेकफास्ट के लिए सुपर सिंपल रेसिपी
इसे भी पढ़ें: Egg Mayo Sandwich: हेल्दी और टेस्टी ब्रेकफास्ट के लिए फटाफट बना लें अंडा मेयो सैंडविच

