Bollywood Celebrity Baby Names: बॉलीवुड स्टार्स की तरह ही उनके बच्चों के नाम भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. कभी करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर का नाम चर्चा में आता है तो कभी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगता है.ये सेलेब्रिटीज अपने बच्चों के लिए ऐसे नाम चुनते हैं जो न सिर्फ यूनिक होते हैं बल्कि ट्रेंड भी सेट करते हैं.आज हम आपको तैमूर से लेकर राहा तक बॉलीवुड के उन नन्हे सितारों के नाम और उनके खास मतलब के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपनी पैदाइश के साथ ही लाखों लोगों का दिल जीत लिया और ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह पक्की कर ली.
बॉलीवुड सेलिब्रिटी बेबी नेम्स
- तैमूर अली खान (करीना कपूर – सैफ अली खान) : तैमूर का मतलब है लोहा मजबूत इंसान
- जहांगीर अली खान (जेह) (करीना – सैफ) : जहांगीर का मतलब है दुनिया का शासक
- राहा कपूर (आलिया भट्ट – रणबीर कपूर) : राहा का मतलब है खुशी और सुकून
- वमिका कोहली (अनुष्का शर्मा – विराट कोहली) : वमिका का मतलब है देवी पार्वती का रूप
- मलती मैरी चोपड़ा जोनस (प्रियंका चोपड़ा – निक जोनस) : मालती मतलब एक फूल और मैरी मतलब पवित्र और दयालु
- यश जौहर (करण जौहर का बेटा) : यश का मतलब है फेम, सफलता
- रूही जौहर (करण जौहर की बेटी) : रूही का मतलब है आत्मा, पवित्रता
- मीशा कपूर (शाहिद कपूर – मीरा राजपूत) : मीशा का मतलब है भगवान जैसी (मीरा + शाहिद से मिला हुआ नाम)
- जैन कपूर (शाहिद – मीरा) : जैन का मतलब है खूबसूरती, शोभा
- आराध्या बच्चन (अभिषेक बच्चन – ऐश्वर्या राय) :आराध्या का मतलब है पूजनीय, जिसकी आराधना की जाए
- आयत शर्मा (आयुष शर्मा – अर्पिता खान शर्मा) : आयत का मतलब है पवित्र कुरान की आयत, निशानी
Also Read: Baby names 2025: ट्रेंडिंग और मीनिंगफुल नाम जो आपके बच्चे को बनाएंगे स्पेशल
Also Read : Trending & Unique Baby Names: सिर्फ 10 मिनट में पाएं अपने बच्चे के लिए ट्रेंडिंग और यूनिक नाम

