19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इन 8 चीजों को नहीं किया फॉलो तो आपका विनाश तय है, बाइबल का सख्त संदेश

Bible Quotes: अगर आप नहीं करना चाहते जीवन में विनाश का सामना, तो जानिए बाइबल के अनुसार कौन-सी 8 गलत आदतें और कर्म हैं जो इंसान को नर्क के रास्ते पर ले जाते हैं. पढ़ें बाइबल का सख्त संदेश.

Bible Quotes: हर पवित्र ग्रंथ में अच्छे और बुरे कर्मों के फर्क को स्पष्ट रूप से बताया गया है और उसे अनिवार्य रूप से फॉलो करने को बोला गया है. बाइबल भी एक ऐसा पवित्र ग्रंथ है जो बेहतर जिंदगी के लिए इंसान को कुछ गलत आदत और व्यवहार से तौबा करने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर वह सीधा नर्क के रास्ते पर चला जाता है और जीवन में उसका विनाश तय है.

अहंकार और घमंड से मनुष्य का विनाश तय है

बाइबल के नीतिवचन 16:18 में कहा गया है: “अहंकार विनाश से पहले और घमंड पतन से पहले आता है.” अहंकार वह पहला पाप था जिसके कारण शैतान स्वर्ग से गिरा. यह आत्मा की विनाशकारी बीमारी है जो इंसान को ईश्वर से दूर करती है.

Also Read: ये 6 ड्राईफ्रूट्स आपके लिए है सुपरचार्ज पैक, यौन समस्याओं के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद

झूठ बोलना भी इंसान को नर्क के द्वार पर पहुंचा देता है

बाइबल के प्रकाशित वाक्य 21:8 में लिखा गया है कि “सब झूठे लोग आग और गंधक की झील में डाल दिए जाएंगे.” झूठ केवल नैतिक दोष नहीं, बल्कि आत्मा की सच्चाई से दूर करने वाला गंभीर पाप है.

चुगली करने को भी पाप दर्जा दिया गया है

बाइबल के भजन संहिता 101:5 में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जिनकी जुबान दूसरों की बदनामी करती है, वे परमेश्वर के राज्य में प्रवेश नहीं कर पाएंगे.

व्यभिचार और अनैतिक यौन आचरण करने वाले लोग

कुरिन्थियों 6:9-10 में लिखा गया है कि “व्यभिचारी, समलैंगिक आचरण करने वाले, चोर, लालची, शराबी और गालियां देने वाले ये सब परमेश्वर के राज्य के अधिकारी नहीं होंगे.”

मूर्तिपूजा और झूठे देवताओं की पूजा करना भी पाप है

बाइबल की दस आज्ञाओं में पहली आज्ञा है – “तू किसी और ईश्वर को मेरे सिवा न माने.” इसका मतलब है झूठी उपासना आत्मा को पतन की ओर ले जाती है.

धन का अधिक मोह भी नर्क का कारण

बाइबल के मत्ती 6:24 में लिखा गया है कि “कोई दो स्वामियों की सेवा नहीं कर सकता. तुम परमेश्वर और धन दोनों की सेवा नहीं कर सकते.” धन के प्रति अत्यधिक मोह भी नर्क का मार्ग बन सकता है.

क्षमा न करने वाले लोग भी परमेश्वर की कृपा से रह जाते हैं वंचित

बाइबल के मत्ती 6:15 में हर किसी के अपराध को माफ करने के लिए बोला गया है. यीशु ने स्पष्ट रूप से कहा “यदि तुम दूसरों के अपराध को क्षमा नहीं करोगे, तो तुम्हारा स्वर्गीय पिता भी तुम्हारे अपराध क्षमा नहीं करेगा.” बिना क्षमा किए, आत्मा परमेश्वर की कृपा से वंचित रह जाती है.

बगैर विश्वास के परमेश्वर को खुश करना मुश्किल

बाइबल के इब्रानियों 11:6 में लिखा गया है “बिना विश्वास के परमेश्वर को प्रसन्न करना असंभव है.” जो लोग जीवन में परमेश्वर को स्वीकार नहीं करते, उनके लिए मुक्ति का रास्ता कठिन हो जाता है.

Also Read: Smoky Garlic Tomato Chutney: सिर्फ 15 मिनट में ऐसे बनाएं टेस्टी और स्मोकी लहसुन-टमाटर की चटनी

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel