Bhagavad Gita Quotes: 16 कलाओं से परिपूर्ण भगवान श्रीकृष्ण इतिहास के सबसे महान जीवन-प्रबंधक (Life Manager) हैं. महाभारत के युद्धक्षेत्र में अर्जुन को दी गई भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं, जितनी 5,000 वर्ष पूर्व थीं.
समय प्रबंधन, परिवार और कर्तव्यों का संतुलन, नेतृत्व कौशल, धैर्य और आत्मविश्वास- हर स्थिति में गीता का ज्ञान हमें सही राह दिखाता है.
पढ़ें भगवद् गीता से निकले 20 मैनेजमेंट सूत्र, जो हमें जीवन में सफलता और संतुलन दोनों सिखाते हैं.
Bhagavad Gita Quotes in Hindi: श्रीमद्भगवद्गीता कोट्स इन हिन्दी

1. कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन.
तुम्हारा अधिकार केवल कर्म करने में है, फल पर नहीं.
2. समत्वं योग उच्यते.
हर परिस्थिति में संतुलन बनाए रखना ही योग है.

3. न हि ज्ञानेन सदृशं पवित्रमिह विद्यते.
इस संसार में ज्ञान से बढ़कर कोई पवित्र वस्तु नहीं.
4. क्रोधाद्भवति संमोहः, संमोहात् स्मृतिविभ्रमः.
क्रोध से मोह उत्पन्न होता है और मोह से स्मृति का नाश होता है.

5. योगस्थः कुरु कर्माणि.
मन को स्थिर रखकर कर्म करो.
Also Read: Gautam Buddha Quotes in Hindi: गौतम बुद्ध के 30 विचार जो दुख, क्रोध और चिंता से दिलाएंगे मुक्ति
Gita Updesh in Hindi: गीता उपदेश इन हिन्दी
6. श्रद्धावान् लभते ज्ञानम्.
श्रद्धा और विश्वास वाला व्यक्ति ही ज्ञान प्राप्त करता है.

7. श्रेयान् स्वधर्मो विगुणः परधर्मात्स्वनुष्ठितात्.
अपना धर्म, चाहे अपूर्ण हो, दूसरों के धर्म से श्रेष्ठ है.
8. कर्मयोगेन योगिनाम् श्रेष्ठः.
योगियों में सबसे श्रेष्ठ वही है जो कर्मयोगी है.

9. नियतं कुरु कर्म त्वं.
अपने नियत कर्म को अवश्य करो.
10. यद्यदाचरति श्रेष्ठस्तत्तदेवेतरो जनः.
श्रेष्ठ पुरुष जैसा आचरण करता है, लोग वैसा ही अनुसरण करते हैं.
Also Read: Charlie Chaplin Quotes: हंसी के बिना जीवन का कोई अर्थ नहीं है- चार्ली चैपलिन के 20 अनमोल विचार
20 Life Management Sutra by Lord Krishna: श्रीकृष्ण के 20 लाइफ मैनेजमेंट सूत्र

11. सुखदुःखे समे कृत्वा लाभालाभौ जयाजयौ.
सुख-दुख, लाभ-हानि और जय-पराजय को समान मानो.
12. न जायते म्रियते वा कदाचित्.
आत्मा न जन्म लेती है, न कभी मरती है.

13. काम एष क्रोध एष रजोगुणसमुद्भवः.
काम और क्रोध मनुष्य के पतन के कारण हैं.
14. संगात् संजायते कामः.
आसक्ति से ही कामना उत्पन्न होती है.

15. आत्मवान् लभते शान्तिम्.
आत्म-नियंत्रित व्यक्ति ही सच्ची शांति प्राप्त करता है.
Also Read: Veer Savarkar Quotes: वीर सावरकर के 20 विचार जो बदल सकते हैं आपकी सोच
Smd. Bhagwat Geeta Updesh: श्रीमद्भगवद्गीता कोट्स हिन्दी में
16. न कर्मणामनारम्भान्नैष्कर्म्यं पुरुषोऽश्नुते.
कर्म न करने से मुक्ति नहीं मिलती, बल्कि कर्म करने से मिलती है.

17. उद्यमेन हि सिद्ध्यन्ति कार्याणि न मनोरथैः.
केवल इच्छा से नहीं, बल्कि प्रयास से कार्य सिद्ध होते हैं.
18. न हि कश्चित्क्षणमपि जातु तिष्ठत्यकर्मकृत्.
कोई भी मनुष्य क्षणभर भी बिना कर्म किए नहीं रह सकता.

19. यस्य सर्वे समारम्भाः कामसङ्कल्पवर्जिताः.
जिसका हर कर्म स्वार्थ और इच्छा से रहित होता है, वही ज्ञानी है.
20. यत्र योगेश्वरः कृष्णो यत्र पार्थो धनुर्धरः.
तत्र श्रीर्विजयो भूतिर्ध्रुवा नीतिर्मतिर्मम.
जहां श्रीकृष्ण और अर्जुन हैं, वहां निश्चित ही विजय, नीति और धर्म होता है.
श्रीकृष्ण के ये 20 जीवन प्रबंधन सूत्र हमें सिखाते हैं कि जीवन की हर चुनौती का सामना धैर्य, आत्मविश्वास और संतुलन से किया जा सकता है. आज के आधुनिक समय में भी, चाहे वह करियर की चुनौतियां हों या व्यक्तिगत जीवन की उलझनें, गीता का ज्ञान हमें सही निर्णय लेने और संतुलित जीवन जीने की प्रेरणा देता है.
Also Read: Chanakya Niti: स्त्री के स्वभाव में पाए जाने वाले 7 दोष जो आपको होना चाहिए मालूम

