Beauty Tips: ब्यूटी का मतलब सिर्फ मेकअप नहीं होता है, बल्कि हर तरह से अपने चेहरे को सही रखना. जब भी हम कहीं बाहर जाते हैं तो सोचते है अपने बैग में ऐसा क्या रखें जिससे हमारा चेहरा सुंदर और फ्रेश बना रहे. तो अगर आपके पास समय कम है लेकिन आप अपनी स्किन को सुंदर और हेल्दी बनाए रखना चाहती हैं, तो इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स (Makeup Essential) को अपने पास रखना न भूलें. ये सारे प्रोडक्ट्स बहुत काम के हैं. आइए जानते है इसके बारे में अच्छे से.
फेस क्लींजर या फेस वॉश
सफर के वक्त चेहरे की खूबसूरती बनाए रखने के लिए सबसे जरूरी है त्वचा को साफ रखना. दिनभर की धूल-मिट्टी, ऑयल और मेकअप को हटाने के लिए अच्छा फेस वॉश या क्लींजर बहुत जरूरी है. इसके लिए आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार क्लींजर और फेस वॉश रखें.
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: नेचुरल ग्लो की चाबी है ये फेस पैक, लगाने के बाद सब पूछेंगे चमकती त्वचा का क्या है राज?
चेहरे को हाइड्रेट रखने के लिए फेस मास्क
बाहर की धूप और धूल के कारण चेहरे में गंदगी की परत जम जाती है. इसके लिए फेस मास्क का इस्तेमाल करना न भूलें. जब भी आप बाहर जाए तो इसे अपने बैग में जरूर रखें. ये ब्यूटी प्रोडक्ट आपके बहुत काम आएगी.
होंठों के लिए लिप बाम रखें
चेहरे के साथ होंठों की देखभाल भी बहुत जरूरी है. ड्राय और फटे होंठ बहुत दर्द देते हैं, साथ ही हमारे लुक को भी खराब कर देते हैं. इसके लिए आप इसे अपने पास जरूर रखें. इसके अलावा, आप विटामिन E और SPF (सन प्रोटेक्शन फैक्टर) युक्त लिप बाम का इस्तेमाल कर सकते हैं.
मॉइस्चराइजिंग क्रीम
त्वचा को मुलायम और कोमल बनाए रखने के लिए आपके पास मॉइस्चराइजिंग क्रीम रहना बहुत आवश्यक है. इसलिए ये अपने पास बाहर जाते समय रखना न भूलें.
फेस सीरम या नाइट क्रीम
रात में हमारी स्किन रिपेयर होती है. इसके लिए आपको सोते समय अच्छी नाइट क्रीम या सीरम स्किन अपने चेहरे में जरूर लगानी चाहिए. इससे आपका चेहरा अगली सुबह फ्रेश और ग्लोइंग रहेगा.
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: गर्मी में चेहरे की चिपचिपाहट का पक्का इलाज, अपनाएं ये कूल टिप्स, स्किन रहेगी फ्रेश
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.