13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Beauty Care Tips: सर्दियों में भी दमक उठेगा चेहरा, बस करना होगा ये उपाय

Beauty Care Tips: सर्दियों के सीजन में भी दमकती त्वचा पाना एक चैलेज होता है हालांकि कुछ उपायों को आजमाकर आप अपने चेहरे से रूखापन दूर कर इसमें निखार ला सकते हैं.

Beauty Care Tips: जाड़े के सीजन में बिना मेकअप के भी नेचुरल ग्लो, सॉफ्ट और हेल्दी स्किन पाई जा सकती है. इसके लिए सुबह के वक्त सही मॉइस्चराइजिंग, रात में फेस ऑयल का इस्तेमाल करना, स्क्रबिंग, विटामिन-C सीरम और दही-बेसन-शहद जैसे घरेलू फेस पैक लगाने से आपकी त्वचा में निखार आएगी. इस पूरे मौसम आप रूखेपन की समस्या से मुक्त रहेंगे.

सही मॉइश्चराइजर जरूरी

सर्दियों में स्किन की नमी कम हो जाती है. इसलिए स्किन को मेकअप के बदले सही मॉइस्चर, चमक और पोषण की जरूरत होती है. यही कारण है कि जाड़े के मौसम में आपकी स्किन के लिए कुछ स्मार्ट स्टेप्स और आसान घरेलू उपाय मौजिक कर सकते हैं. इस टिप्स को आजमा कर आप अपने चेहरे में चमक ला सकते हैं. ये टिप्स पूरे विंटर आपकी स्किन को रूखेपन और बाहरी तत्वों से बचाने में मदद करेगी.

भारी मेकअप से रहें दूर

जाड़े के मौसम में त्वचा का रूखापन, पपड़ी पड़ना और ग्लो कम होना कोई नई बात नहीं है. इस दौरान अपनी खूबसूरती बनाए रखने के लिए बहुत सारे लोग चेहरे पर पूरे दिन मेकअप लगाए रखते हैं. आप चाहें तो कुछ आसान टिप्स को आजमा कर चेहरे की चमक को बरकरार रख सकते हैं. ये टिप्स आपकी त्वचा को अंदर से पोषण देते हैं, जिससे चेहरे का रूखापन दूर होता है.  

हाइड्रेशन का रखें ध्यान

ठंड के दिनों में प्यास कम लगती है लेकिन इस दौरान भी हइड्रेशन का ध्यान रखना जरूरी है.त्वचा की नमी को बरकरार रखने के लिए दिन में कम से कम 10 ग्लास पानी पीना जरूरी है. इससे आपका शरीर अंदर से डिटॉक्स होगा. साथ ही आपकी त्वचा मुलायम और ग्लोइंग बनेगी.

नहाने के बाद लगाएं मॉइश्चराइजर

इस मौसम में आप स्किन के रूखेपन को दूर करने के लिए त्वचा पर हल्के मॉइश्चराइज़र का उपयोग कर सकते हैं. इस दौरान स्किन के लिए सही मॉइस्चराइजर का ध्यान रखें. बेहतक होगा आप नहाने के तुरंत बाद  मॉइश्चराइजर लगा लें. इससे आपकी त्वचा से रूखापन दूर होगा और त्वचा कोमल हो जाएगी.  

इसे भी पढ़ें: Winter Superfoods for Glowing Skin: सर्दियों में भी त्वचा में गजब का निखार लाते हैं ये पांच सुपरफूड्स, ऐसे करें डाइट में शामिल

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel