Gold Nath Design: छठ पूजा बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख पर्व है, जो न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी बेहद खास होता है. इस दिन महिलाएं पारंपरिक साज-सज्जा के साथ सूर्य देव की आराधना करती हैं. साड़ी, सिंदूर, चूड़ी, बिंदिया और खास तौर पर नथ महिला की सुंदरता में चार चांद लगा देती है.
अगर आप भी छठ पूजा पर पारंपरिक लुक के साथ खूबसूरत दिखाई देना चाहती हैं, तो यहां जानिए 5 लेटेस्ट और ट्रेंडी नथ डिज़ाइन जो आपके पारंपरिक लुक को और भी आकर्षक बनाएंगे.
Gold Nath Design for Chhath Puja 2025: छठ पूजा 2025 पर पहनें ये खूबसूरत नथ डिजाइन
1. बिहारी स्टाइल गोल्ड नथ डिजाइन – Traditional Bihari Gold Nath Design

छठ पूजा पर बिहारी महिलाओं का पारंपरिक लुक नथ के बिना अधूरा माना जाता है. बिहारी स्टाइल गोल्ड नथ अपनी बड़ी गोल डिजाइन और नाजुक चेन के साथ बेहद खूबसूरत लगती है. इसमें हल्का-सा कारीगरी का टच और मोती की सजावट इसे और रॉयल बनाती है. ये नथ भारी दिखने के बावजूद पहनने में बहुत हल्की होती है और छठ पूजा के पारंपरिक लुक के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.
2. पहाड़ी नथ डिजाइन – Pahadi Nath Design for Women

पहाड़ी नथ डिजाइन अपने भव्य और आकर्षक लुक के लिए जानी जाती है. ये नथ बड़ी गोल रिंग के साथ आती है जिसमें रंग-बिरंगे स्टोन या पोल्की का काम किया जाता है. इसे आप पहाड़ी स्टाइल ज्वेलरी या सिल्क साड़ी के साथ पेयर करें, तो आपका लुक सभी का ध्यान खींच लेगा.
3. राजपूती नथ डिजाइन – Rajputi Nath Design Latest 2025

राजपूती नथ डिजाइन बड़ी और गोल नथ होती है जिसमें केसरिया या लाल रंग के स्टोन से सजावट की जाती है. इसकी खूबसूरती इसकी बारीक जालीदार कारीगरी और मोती की लड़ी में छिपी होती है. यह डिजाइन छठ पूजा के मौके पर आपके चेहरे को आकर्षक और शाही लुक देती है.
4. डबल चेन नथ डिजाइन – Double Chain Nath Design Trend 2025

अगर आप थोड़ा मॉडर्न और ट्रेंडी लुक चाहती हैं तो डबल चेन नथ डिजाइन आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है. इसमें दो पतली गोल्ड चेन होती हैं जो कान के तक जाती हैं, जिससे ये डिजाइन काफी स्टाइलिश लगती है.
5. कुंदन मोती वर्क नथ डिजाइन – Kundan Moti Nath Design for Chhath Puja

कुंदन और मोती वर्क वाली नथ एक पारंपरिक और एलीगेंट ज्वेलरी पीस है. इसमें छोटे कुंदन स्टोन और सफेद मोतियों का काम होता है जो इसे रॉयल लुक देते हैं. यह नथ हर स्किन टोन पर खूबसूरत लगती है और छठ पूजा जैसे धार्मिक अवसर पर इसे पहनने से पारंपरिक लुक में चार चांद लग जाते हैं.

