Bangle Design For Bhai Dooj: भाई-बहन का रिश्ता प्यार और अपनेपन से भरा होता है. भाई दूज पर बहन अपने भाई को तिलक लगाती हैं और लंबी उम्र की कामना करती हैं. त्योहार या पर्व पर महिलाएं ट्रेडिशनल कपड़े पहनती हैं और साथ में अच्छे से तैयार भी होती हैं. इन मौकों पर हाथों में महिलाएं चूड़ियों को पहनती हैं और अपने लुक को खूबसूरत बनाती हैं. भाई दूज पर आप भी सुंदर चूड़ियों को पहनें और अपने लुक को खास बनाएं. तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल में देखते हैं कुछ ब्यूटीफुल बैंगल डिजाइन जिन्हें आप भाई दूज के मौके पर पहन सकती हैं.
कांच और मेटल की चूड़ियों का कॉम्बिनेशन

आप सूट या साड़ी के साथ कांच की बैंगल के साथ में मेटल की चूड़ियों को जोड़कर एक सुंदर सेट बनाकर पहन सकती हैं. इस तरह से आप खूबसूरत लुक पा सकती हैं. ये डिजाइन खासकर त्योहार के मौके पर पर बहुत आकर्षक लगता है. आप इसमें मोटे या पतले मेटल की चूड़ियों को ट्राई कर सकती हैं.
मोती वर्क वाली चूड़ियां

आप मोती से सजी हुई बैंगल को ट्राई कर सकती हैं. इसे आप सलवार सूट या अनारकली सूट के साथ पहन सकती हैं. इससे आप एक क्लासी और एलिगेंट लुक पा सकती हैं.
सिल्क थ्रेड बैंगल

सिल्क थ्रेड बैंगल को भी आप पहन सकती हैं. सुंदर रंग और वर्क वाले सिल्क थ्रेड बैंगल को हाथों में पहनें. आप इन्हें अपने आउटफिट के कलर के हिसाब से मैच करें. आप अलग रंगों की चूड़ियों को भी साथ में पहन सकती हैं.
गोल्डन कड़ा बैंगल्स

भाई दूज के मौके पर आप गोल्डन कड़ा बैंगल्स को साड़ी के साथ पहनें. ये मोटे और खूबसूरत डिजाइन में बने होते हैं जो देखने में बेहद रॉयल और ग्रेसफुल लगते हैं और त्योहार के लिए एक अच्छा ऑप्शन है.
गोल्डन कड़ा को आप और कैसे ट्राई कर सकती हैं?
गोल्डन कड़ा को आप पतली चूड़ियों के बीच में डाल कर पहन सकती हैं.
बैंगल्स के साथ ज्वेलरी कैसे मैच करें?
सोने या सिल्वर बैंगल्स के साथ उसी मेटल की ज्वेलरी पहनें. स्टोन वर्क वाली चूड़ियों के साथ स्टोन वाली नेकलेस और इयररिंग्स मैच करें.
ऑफिस में पहनने के लिए कौन से बैंगल सही हैं?
ऑफिस लुक के लिए आप पतले मेटल बैंगल या हल्के थ्रेड बैंगल को पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Bhai Dooj Special Mehndi Design: भाई-बहन के रिश्ते का प्यार बढ़ाएं, देखें भाई दूज स्पेशल ब्यूटीफुल मेहंदी डिजाइन
यह भी पढ़ें: Bhai Dooj Surprise Ideas: इस भाई दूज को बनाएं यादगार, इन सरप्राइज आइडियाज से बहन के चेहरे पर लाएं मुस्कान

