ePaper

Bakla Dal Cheela Recipe: डायबिटीज और मोटापे को रखना है कंट्रोल, डाइट में शामिल करें बकला दाल का चीला

24 Jan, 2026 6:43 pm
विज्ञापन
Bakla Dal Cheela Recipe: डायबिटीज और मोटापे को रखना है कंट्रोल, डाइट में शामिल करें बकला दाल का चीला

Bakla Dal Cheela Recipe

Bakla Dal Cheela Recipe : वजन कम करना है तो छोडें साधारण नाश्ता. आजमाएं प्रोटीन से भरपूर बकला दाल चीला. फाइबर का खजाना और कैलोरी में कम डायबिटीज मरीजों के लिए बेस्ट डाइट. पूरी रेसिपी यहां देखें.

विज्ञापन

Bakla Dal Cheela Recipe: आज कल डायबिटीज और बढ़ता वजन एक आम समस्या बन गई हैं. ऐसे टाइम के लिये सबसे बड़ी चुनौती होती है एक ऐसा नाश्ता ढूंढना जो सेहतमंद भी हो और स्वाद में भी लाजवाब हो. प्रोटीन और फाइबर से भरपूर बकला दाल का चीला आपके लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है. बकला दाल न केवल आपके ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखती है बल्कि इसे खाने के बाद लंबे समय तक भूख भी नहीं लगती है. जो कि वजन घटाने में बेहद मददगार साबित होती है. तो चलिये आज घरवालों को सरप्राइज करते हैं और उन्हें खिलाते है कुछ हटके.

सामग्री

  • बकला दाल – 1 कप
  • हरी मिर्च – 1-2 (बारीक कटी हुई)
  • अदरक – 1 इंच का टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
  • हल्का हीरा नमक – स्वादानुसार
  • हल्दी पाउडर – 1/4 चम्मच
  • जीरा – 1/2 चम्मच
  • पानी – आवश्यकतानुसार (बैटर के गाढ़ा होने तक)
  • हरा धनिया – 2 चम्मच (कटा हुआ)
  • तेल – 1-2 चम्मच (तवे पर डालने के लिए)

विधि

  • दाल भिगोना: बकला दाल को 4 से 5 घंटे या रातभर पानी में भिगो दें.
  • पीसना: भिगोई हुई दाल को पानी के साथ ब्लेंडर में डालकर स्मूथ बैटर तैयार करें.ध्यान रहे बैटर ज्यादा पतला न हो हल्का गाढ़ा होना चाहिए.
  • मसाले डालना: बैटर में हरी मिर्च, अदरक, हल्दी, जीरा, हरा धनिया और नमक डालकर अच्छे से मिलाएं.
  • चीला बनाना: तवा गरम करें और हल्का सा तेल डालें.एक चम्मच बैटर लेकर तवे पर गोल या अंडाकार आकार में फैलाएं.मध्यम आंच पर दोनों तरफ सुनहरा और कुरकुरा होने तक सेकें. इसी तरह बाकी चीले भी बनाएं.
  • परोसना: गरमा-गरम बकला दाल चीला को हरी चटनी, दही या टोमेटो सॉस के साथ परोसें.यह नाश्ते में लंच में या हल्के डिनर में भी परफेक्ट है.

यहां पढ़े : Homemade Aloo Bhujia Recipe: चाय का स्वाद बढ़ा देगी ये चटपटी आलू भुजिया,महीनों तक रहेगी फ्रेश

यहां पढ़े : Quick Crispy Bread Spring Roll Recipe: शाम की चाय के लिए बेस्ट है यह क्रिस्पी ब्रेड स्प्रिंग रोल

यहां पढ़े : Moong Dal Namkeen Recipe: बिना तले घर पर बनाएं कुरकुरी मूंग दाल नमकीन

विज्ञापन
Shinki Singh

लेखक के बारे में

By Shinki Singh

10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें