Baby Names: बच्चे का नाम रखने में माता-पिता ज्यादा जल्दबाजी नहीं करते हैं. बहुत सोच-विचार के बाद ही बच्चे को एक अर्थपूर्ण नाम देते हैं. वैदिक ज्योतिष की माने तो नाम बच्चे का व्यक्तित्व निर्धारण का काम करता है. इसलिए कुछ पेरेंट्स बच्चे का धार्मिक नाम रखना पसंद करते हैं. हालांकि, उन्हें बदलते दौर के हिसाब से नाम ढूंढने में परेशानी होती है. लेकिन परेशानी की कोई बात नहीं है. इस आर्टिकल में भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े कई नाम बताए गए हैं, जो कि धार्मिक होने के साथ मॉडर्न और यूनिक भी हैं. इस लिस्ट में एक से बढ़कर एक नाम हैं, जिनमें से कोई भी नाम आप अपने बच्चे के लिए चुन सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Baby Names: अपने नटखट बेटे को दें भगवान वेंकटेश्वर से जुड़ा ये प्यारा नाम, मतलब भी है बहुत खास
यह भी पढ़ें- Baby Names: श्री हरि के नाम पर रखें अपने लाडले बेटे का नाम, बच्चे पर जंचेगा खूब
भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े टॉप 10 नाम
- कृदय– यह भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ा एक आध्यात्मिक नाम है.
- कृष्नेंदु– इस नाम का अर्थ धरती का राजा होता है.
- कनन– जिसकी आंखें कमल के समान हो.
- केयूर– भगवान श्रीकृष्ण के आभूषणों को केयूर के नाम से जाना जाता है.
- कार्षिण– इस नाम का अर्थ सकारात्मक होता है.
- मुखिल– इस नाम का अर्थ खूबसूरत होता है.
- कहान– भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ा बहुत प्यारा नाम.
- निमय– इस नाम का अर्थ आधा होता है.
- सत्वत– जो सत्य से भरा हुआ होता है.
- समेह– जो क्षमा करने वाला होता है.
यह भी पढ़ें- Baby Names: अपने बच्चे को दें भगवान भोलेनाथ से जुड़ा ये प्यारा नाम, बना रहेगा शिवजी का आशीर्वाद