Baby Names: किसी भी बच्चे का जन्म पूरे घर में खुशी का माहौल लेकर आता है. बच्चे के आने के साथ माता-पिता की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है. बच्चे को बड़ा करना बहुत ही चुनौती भरा काम है. जन्म के बाद किसी भी माता-पिता के लिए सबसे जरूरी काम बच्चे का नाम रखना होता है. नाम का जीवन में बहुत बड़ा महत्व होता है. आप जो नाम रखते हैं इससे बच्चे के व्यक्तित्व पर भी प्रभाव पड़ता है. इसलिए हर माता-पिता अपने बच्चों को अच्छा और मीनिंगफुल नाम देने की सोचते हैं. बच्चों को नाम रखने से पहले नाम के अक्षर को निकाला जाता है. अगर आपके भी बच्चे का नाम के लिए ‘द’ अक्षर निकला है तो ये आर्टिकल आपके काम की है. अगर आप भी अपने बच्चे को कुछ यूनिक नाम देने की सोच रहे हैं तो ‘द’ अक्षर से जुड़े नाम उन्हें दे सकते हैं. तो आइए जानते हैं ‘द’ अक्षर से शुरू होने वाले नाम.
बेटे के लिए ‘द’ से शुरू होने वाले नाम
- दिव्यम: इस नाम का अर्थ होता है दिव्य या प्रतिभाशाली.
- देवांश: इस नाम का अर्थ होता है भगवान का अंश.
- दामोदर: श्री कृष्ण भगवान का एक नाम.
- दैविक: इस नाम का अर्थ है अलौकिक या दिव्य.
- दर्श: इस नाम का अर्थ है दृष्टि.
बेबी नेम्स से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: Baby Names: अपनी घर की लक्ष्मी के लिए चुनें ये वैदिक नाम, जिनके अर्थ हैं बहुत खास
यह भी पढ़ें: Baby Names: ‘क’ अक्षर से देना चाहते हैं अपने बच्चे को खास और प्यारा नाम, देखें लिस्ट
बेटी के लिए ‘द’ से शुरू होने वाले नाम
- दीप्ति: इस नाम का अर्थ है प्रकाश या चमक.
- दक्षिता: इस नाम का अर्थ होता है कौशल.
- दिव्यांशी: इस नाम का अर्थ है दिव्य शक्ति का एक भाग.
- दीक्षा: इस नाम का अर्थ है दान.
- दृश्या: इस नाम का अर्थ होता है दृष्टि.
यह भी पढ़ें: Baby Names: अपने बच्चे को दें ‘व’ अक्षर से ये खास नाम, देखें लिस्ट