Baby Names: बच्चे का नामकरण माता-पिता के लिए सबसे यादगार पलों में से एक होता है. भारतीय संस्कृति में सार्थक और सुंदर नाम चुनना एक परंपरा है जो बच्चे को उसकी हेरिटेज और रूट्स से जोड़ती है. ऐसे में अगर आप अपने बेटे के लिए एक मॉडर्न, ट्रेंडिंग और यूनिक नाम की तलाश में है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की होने वाली है. आज हम आपके बेटे के लिए नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आए हैं. ये सभी नाम सुनने में तो खूबसूरत हैं ही साथ ही इन नामों के जो अर्थ हैं वे भी काफी ज्यादा आकर्षक हैं. तो चलिए नामों की इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर और जानते हैं इनके अर्थ.
आपके बेटे के लिए ये हैं कुछ मॉडर्न नाम
- अग्निव: इस नाम का अर्थ होता है जो अग्नि के समान उज्ज्वल है.
- बिवान: इस नाम का अर्थ होता है जीवन से भरपूर.
- चयन: इस नाम का अर्थ होता है चुनाव.
- ज्ञान: इस नाम का अर्थ होता है ज्ञान.
- नितेश: इस नाम का अर्थ होता है पृथ्वी की धड़कन.
- श्रेष्ठ: इस नाम का अर्थ होता है सभी में सर्वश्रेष्ठ.
- उजेश: इस नाम का अर्थ होता है जो प्रकाश बरसाता है.
- युविन: इस नाम का अर्थ होता ही लीडर.
- तीर्थ: इस नाम का अर्थ होता है तीर्थ स्थान.
- जितेश: इस नाम का अर्थ होता है विजय के प्रभु.
- आश्वित: इस नाम का अर्थ होता है समुद्र.
- अमोघ: इस नाम का अर्थ होता है सफल.
- धौम्य: इस नाम का अर्थ होता है एक संत का नाम.
- ऋषिकेश: इस नाम का अर्थ होता है भगवान विष्णु.
- इतीश: इस नाम का अर्थ होता है भगवान शिव.
- कौस्तुभ: इस नाम का अर्थ होता है ऐतिहासिक रत्न.
- क्षिराज: इस नाम का अर्थ होता है चांद.
ये भी पढ़ें: Baby Names: आपके जिगर के टुकड़े के लिए ये हैं कुछ बेहद ही यूनिक और प्यारे नाम, देखें लिस्ट और जानें इनके अर्थ
ये भी पढ़ें: Baby Names: अपने घर की लक्ष्मी के लिए यहां से चुनें एक खूबसूरत और मीनिंगफुल नाम