Baby Names Based on Lord Vishwakarma: हर साल विश्वकर्मा पूजा के मौके पर लोग भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते हैं और उन्हें सृष्टि का महान इंजीनियर माना जाता है. यदि आपके घर में इस साल कोई नन्हा मेहमान आने वाला है तो भगवान विश्वकर्मा के दिव्य नामों से अपने लाडले या लाडली का नामकरण कर सकते हैं. आज हम आपको भगवान विश्वकर्मा के अनोखे नामों से रुबरु करायेंगे ताकि आप अपने बच्चे के लिये स्पेशल नाम से नामकरण कर सकें.
लड़कों के लिए नाम
- विश्वकर्मा: ब्रह्मांड के निर्माता और रचनाकार.
- विभु: शक्तिशाली और सर्वव्यापी, जो हर जगह मौजूद है.
- निपुण: कला और ज्ञान में कुशल.
- रचित: जिसे रचा या बनाया गया हो.
- अमृतकर: अमृत का निर्माण करने वाला.
- शिल्पी: एक कुशल कलाकार या मूर्तिकार.
- ध्रुव: अटल और स्थिर.
लड़कियों के लिए नाम
- शिल्पा: कला या कारीगरी
- कृतिका: रचनात्मक कार्य या रचना
- रचना: सृजन या निर्माण
- सुनिधि: एक अनमोल खजाना
- आख्या: प्रसिद्ध और विख्यात
- विभा: प्रकाश या चमक
- करुणा: दया और कोमलता
Also Read: Baby names 2025: ट्रेंडिंग और मीनिंगफुल नाम जो आपके बच्चे को बनाएंगे स्पेशल
Also Read : Trending & Unique Baby Names: सिर्फ 10 मिनट में पाएं अपने बच्चे के लिए ट्रेंडिंग और यूनिक नाम

