Baby Girl Names: घर में जब बेटी का जन्म होता है, तो चारों तरफ खुशी का माहौल हो जाता है. हर तरफ रौनक छा जाती है. जिम्मेदारियों के एहसास और बेटी की आने की खुशी के साथ माता-पिता को अपनी प्यारी बेटी के लिए एक प्यारा और खूबसूरत नाम ढूंढने की तलाश होती है. बच्चे के नाम का अर्थ भी बहुत महत्व रखता है, जो बच्ची के स्वभाव और जीवन को प्रभावित करता है. अगर आप अपनी बेटी के लिए एक प्यारा और अर्थपूर्ण नाम ढूंढ रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद खास है. आज हम आपके लिए लाए हैं ‘न’ अक्षर से शुरू होने वाले खूबसूरत और अर्थपूर्ण नामों की लिस्ट. इस लिस्ट से आप अपनी बेटी के लिए एक प्यारा सा नाम चुन सकते हैं और उसका अर्थ भी जान सकते हैं. तो आइए प्यारी बेटी के लिए ‘न’ अक्षर से शुरू होने वाले अर्थपूर्ण और प्यारे नामों पर नजर डालते हैं.
आपकी बेटी के लिए ‘न’ अक्षर से शुरू होने वाले प्यारे नाम और उनके अर्थ
- नंदिनी – इस नाम का अर्थ होता है सुखद. हिन्दू धर्म में देवी पार्वती को भी नंदिनी कहा जाता है.
- निहारिका – इस नाम का अर्थ होता है सुबह के ओस की बूंद.
- नित्या – इस नाम का अर्थ होता है शाश्वत या अनंत.
- नैना – इस नाम का अर्थ होता है सुंदर आंखें.
- नालिनी -इस नाम का अर्थ होता है कमल का फूल.
- निशा -इस नाम का अर्थ होता है रात. हिन्दू पौराणिक कथाओं में सूर्य देवता की पुत्री का नाम निशा कहा गया है.
- नक्षत्रा – इस नाम का अर्थ होता है तारा या नक्षत्र.
- नंदिता – इस नाम का अर्थ होता है प्रशंसित और खुश.
- नयना – इस नाम का अर्थ होता है सुंदर आंखें.
- नितिका – इस नाम का अर्थ होता है नैतिकता और आदर्श.
- नायरा – इस नाम का अर्थ होता है आंखों की चमक.
- निकिता – इस नाम का अर्थ होता है विजय प्राप्त करने वाली, या फिर पृथ्वी की बेटी.
ये भी पढ़ें: April Born Kids: अप्रैल में जन्मे बच्चे में होते हैं ये विशेष गुण, होती हैं कुछ ऐसी खूबियां
ये भी पढ़ें: Laxmi Names for Baby Girl : लक्ष्मी जी के इन प्यारे नामों से करें अपनी बिटिया का नामकरण,हर नाम है खास
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.